महिला सरपंच के बेटे को मुर्गा बन कर पीटा था:3 आरोपी पकड़े एक नाबालिग निरुद्ध, वीडियो सोशल मीडिया पर किया था वायरल

सीकर : महिला सरपंच के बेटे के साथ मारपीट कर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले तीन आरोपियों को सीकर की सदर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं एक नाबालिग को इस मामले में निरुद्ध किया गया है।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 18 अगस्त को हर्ष निवासी नाबालिग ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया था कि 25 जुलाई को वह अपने घर पर था। आरोपी रणजीत ने उसे फोन कर मुंडवाड़ा स्टैंड पर बुलाया। जब वह मुंडवाड़ा पहुंचा तो रणजीत के साथ एक लडका और आया हुआ था।रणजीत ने कहा कि उसके साथी को घर छोड़कर आना है।
तब नाबालिग अपनी बाइक पर उनके साथ चला गया। गांव से करीब 500 मीटर आगे नरसो तलाई के पास एक बिना नम्बरी कैम्पर गाड़ी में सवार रणजीत के दोस्त अजयपाल, लोकेन्द्र, करण सिंह निवासी मुंडवाड़ा आए। उन्होंने आते ही लड़के की बाइक को कैम्पर गाड़ी में डालकर उसे भी गाड़ी में डाल लिया। आरोपी लड़के को गालियां देते हुए पास के सरकारी स्कूल में ले गए। जहां पर सभी ने उसे मुर्गा बना कर मारपीट की तथा कपड़े उतरवाकर मारपीट करने लग गए।

आरोपियों ने लड़के के साथ की गई मारपीट का वीडियो भी बना लिया। जिसके बाद आरोपियों ने लड़के के पिता को वहां पर बुला कर जान से मारने की धमकी देकर 10 हजार रुपए मांगे। तब लड़के ने करण सिंह को 1 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर किए तो उसे छोड़ दिया गया।
आरोपियों ने लड़के को धमकी दी कि अगर उसने, उनके खिलाफ कोई पुलिस कार्रवाई की तो वह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी और आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया। पुलिस ने वायरल वीडियो से आरोपियों को डिटेन कर लिया। जिसके बाद उनके ठिकानों पर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान नरेश कुमार, लोकेन्द्र सिंह व अजयपाल सिंह के रूप में हुई है। वहीं एक नाबालिग को निरूद्व किया गया है। आरोपी अजयपाल के खिलाफ हत्या, लूट व बलात्कार के तीन प्रकरण विभिन्न थानो में दर्ज है। जो न्यायालय में विचाराधीन है। फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपियों से गहनता से पूछताछ करने में जुटी हुई है।