[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नेवी के रिटायर सिपाही की मौत:पत्नी पर किया था चाकू से हमला, खुद ने पी लिया था जहरीले पदार्थ, जयपुर में हुई मौत


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

नेवी के रिटायर सिपाही की मौत:पत्नी पर किया था चाकू से हमला, खुद ने पी लिया था जहरीले पदार्थ, जयपुर में हुई मौत

नेवी के रिटायर सिपाही की मौत:पत्नी पर किया था चाकू से हमला, खुद ने पी लिया था जहरीले पदार्थ, जयपुर में हुई मौत

झुंझुनूं : पत्नी पर चाकू से हमला करने वाले नेवी के रिटायर सिपाही की मौत हो गई। सिपाही नरेंद सिंह को गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया गया था। जयपुर में रात 2 बजे बाद मौत हो गई। पत्नी का झुंझुनूं के बीड़ीके अस्पताल में इलाज चल रहा है। सदर थाना क्षेत्र के वारिसपुरा निवासी नरेन्द्र(38) व उसकी पत्नी किरण(32) में झगड़ा हो गया था।

पत्नी पर किया था चाकू से हमला, खुद ने पी लिया था जहरीले पदार्थ, जयपुर में हुई मौत
पत्नी पर किया था चाकू से हमला, खुद ने पी लिया था जहरीले पदार्थ, जयपुर में हुई मौत

पति नरेंद्र ने पत्नी किरण पर शुक्रवार शाम को चाकू से हमला कर दिया था। पत्नी पर चाकू से 8 बार ताबड़तोड़ वार किए थे। इसके बाद कीड़े मारने वाली दवाई खाकर खुद ने भी सुसाइड की कोशिश की थी। हमले में बेटे को भी मामूली चोट आई है।

वारिसपुरा निवासी नरेन्द्र(38) अपनी पत्नी किरण(32) और एक बेटे के साथ रीको में किराया का मकान लेकर रहता था। नरेन्द्र ने अपनी पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया था। झगडे़ में 10 साल को बेटे के भी चोट आई थी। पति-पत्नी को अस्पताल में भर्ती करवाया। वारदात के बाद शोर-शराबा सुनकर पड़ोसी दौडे़। पति-पत्नी को अस्पताल पहुंचाया। उसके बाद पुलिस को सूचना दी। नरेन्द्र नेवी से रिटायर है। पांच साल से अपने परिवार के साथ झुंझुनूं के रीको में किराए पर रहता है। नरेंद्र 2011 में नेवी में सिपाही भर्ती हुआ था। इस बाद मेडिकल अनफिट होने पर 2019 में सेवानिवृत कर दिया गया था।

Related Articles