जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
सुलताना : कस्बे के अटल सेवा केन्द्र के पास गुरुवार को भाजपा युवा नेता बबलू चौधरी द्धारा जन सेवा केन्द्र कार्यालय का उद्धधाटन किया गया। निषित चौधरी ने बताया की इस जन सेवा केंद्र पर भाजपा सरकार की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं को हर घर तक पहुंचाने व हर नागरिक को सभी प्रकार की सरकारी योजनाओं का लाभ पहुचाने के लिए ईस कार्यालय का उद्धधाटन सुलताना सहित आस पास के गांवो सहित सभी ग्यारह पंचायतों को इसका फायदा मिलेगा। उद्धधाटन अवसर पर हजारों की संख्या मे महिलाओं सहित ग्रामीण जन सभा स्थल पहुंचे। अपने नेता बबलू चौधरी के द्धारा दिया गया उद्धबोधन को सुन कर सभा स्थल से बबलू चौधरी जिन्दाबाद आदि नारो से गुंजते मार्गो से पैदल जन सेवा केन्द्र पर पहुंच कर पांच वर्षीय बालिका प्रिती ने बबलू चौधरी को तिलक लगा कर रिबन काट कर जन सेवा केन्द्र का उद्धधाटन किया गया। इस दौरान अरडावता, सारी, गिडानीया, झान्झोत, सुलताना, किशोरपुरा, क्यामसर, महरमपुर, पदमपुरा, चनाना, भुकाना, पदमपुरा, गोवला, भडुन्दा, बगड, कालीपहाड़ी, आदि गांवो के गणमान्य नागरिक भी मौके पर मोजूद थे।