मोहर्रम पर बेहतर सुविधाओं के लिए एडीएम को दिया ज्ञापन
मोहर्रम पर बेहतर सुविधाओं के लिए एडीएम को दिया ज्ञापन

झुंझुनूं : भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के पदाधिकारियों ने मोहर्रम पर बेहतर सुविधाओं की मांग को लेकर बुधवार को एडीएम को ज्ञापन दिया गया। जिला अध्यक्ष शौकत अली चौहान की अगुवाई में दिए ज्ञापन में शहर में मोहर्रम पर बिजली, पानी व सफाई के साथ लाइटों की व्यवस्था कराने की मांग की गई हैं।
इसके साथ ही ताजिया निकलने के रास्तों के बिजली व अन्य तारों को ऊंचा कराने, नगर परिषद के मिट्टी डलवाने तथा मुस्लिम बहुल इलाकों में पेयजल सप्लाई सुचारू कराने की मांग की हैं। ज्ञापन देने वालो में मो. अय्यूब, उस्मान लादूसरिया, मो. अय्यूब खत्री, साजिद रंगरेज, मंसूर खान, शाहिद फारूकी, फिरोज धोबी, बिलाल रंगरेज मौजूद रहे।