मांकड़ी में सरकारी जमीन से हटाया अतिक्रमण
मांकड़ी में सरकारी जमीन से हटाया अतिक्रमण

नीमकाथाना : मांकड़ी पंचायत में सरकारी भूमि पर किए अतिक्रमण को तहसीलदार महेश ओला की मौजूदगी में जेसीबी मशीन की मदद से हटाया गया। श्यामनगर में नाले पर अतिक्रमण कर कब्जे किए हुए थे। इनको लेकर पंचायत ने कई बार हटाने का प्रयास किया, लेकिन अतिक्रमणकारी मानने को तैयार नहीं हुए।
तहसीलदार महेश ओला ने ग्रामीणों को समझाइश के बाद जेसीबी मशीन की मदद से गैर मुमकिन नाले से कब्जे हटवाए। इस दौरान बारिश आने पर भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी रही। बाद में जाटाला के रास्ते को भी अतिक्रमण हटा कर खुलवाया गया। जाटाला में रास्ते पर अतिक्रमण के मामले को लेकर ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर की जनसुनवाई में शिकायत दर्ज करवाई थी। तहसीलदार ने खातेदारों की समझाइश कर रास्ता खुलवाया। इस दौरान पुलिस व कार्मिक मौजूद रहे।