[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर में घर में घुसकर बुजुर्ग की हत्या:भतीजे ने ही सिर पर लाठी से वार कर मारा; पहले धमकी देकर गया था


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर में घर में घुसकर बुजुर्ग की हत्या:भतीजे ने ही सिर पर लाठी से वार कर मारा; पहले धमकी देकर गया था

सीकर में घर में घुसकर बुजुर्ग की हत्या:भतीजे ने ही सिर पर लाठी से वार कर मारा; पहले धमकी देकर गया था

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत

सीकर : सीकर में घर में घुसकर बुजुर्ग की हत्या कर दी गई। हत्या करने वाला मृतक के बड़े भाई का बेटा है। उसने लाठी से सिर पर वार किया था। हत्या से पहले धमकी देकर गया था। घटना गोकुलपुरा थाना इलाके में कहारों की ढाणी की है। मामले में मृतक के बेटे ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। गोकुलपुरा थानाधिकारी प्रीति बेनीवाल ने बताया- मृतक श्रवण कहार (58) की सिर पर चोट लगने से मौत हुई है। आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।​​​​​​पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया है।

घर आकर धमकी देकर गया था आरोपी

मृतक के बेटे गोपाल ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया- 21 अगस्त की रात 8:30 बजे उसका परिचित हरलाल घर आया था। इस दौरान ताऊ मदनलाल का बेटा पवन घर आया। उसने आते ही हरलाल के थप्पड़ मारा। थप्पड़ मारने का कारण पूछा तो उसने मारपीट शुरू कर दी।

पिता श्रवण कुमार और हरलाल ने उसे बाहर निकाला और घर भेजा। जाते वक्त पवन ने धमकी दी कि आज तुझे और तेरे पिता को जान से मारूंगा। गोपाल और उसका परिचित हरलाल दोनों खाना लेकर खेत पर चले गए। पीछे से घर पर गोपाल के पिता श्रवण कुमार और मां थी।

लाठी से वार कर भागा

मृतक के बेटे गोपाल को रात करीब 10:40 बजे उसके मौसेरे भाई सत्यनारायण ने कॉल करके बताया कि तुम्हारे पिता श्रवण पर पवन ने लाठी मार दी। तुम जल्दी से घर पर आओ। घर आकर पिता को हॉस्पिटल लेकर गए। डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।

मृतक के बेटे गोपाल ने बताया-रात करीब 10:30 बजे उसके चचेरे भाई पवन ने उसके पिता श्रवण कुमार पर सोते हुए हमला किया, जिससे उनकी मौत हो गई। पवन शराब पीकर उनके घर पर आया था। गोपाल की रिपोर्ट पर गोकुलपुरा पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

मृतक श्रवण कुमार और उसका पूरा परिवार खेती का काम करता है। श्रवण कुमार के एक बेटी और दो बेटे हैं। उनके बेटे गोपाल का कहना है कि पिता श्रवण कुमार का कोई विवाद नहीं था। शराब के नशे में उसके चचेरे भाई पवन ने पिता श्रवण पर हमला किया।

Related Articles