रींगस के सरगोठ में स्मार्ट मीटर का विरोध:ग्रामीणों ने एक घंटे तक दिया धरना, अधीक्षण अभियंता को भेजा ज्ञापन
रींगस के सरगोठ में स्मार्ट मीटर का विरोध:ग्रामीणों ने एक घंटे तक दिया धरना, अधीक्षण अभियंता को भेजा ज्ञापन

रींगस : राष्ट्रीय राजमार्ग 52 स्थित सरगोठ गांव के लोगों ने स्मार्ट मीटर के विरोध में प्रदर्शन किया। शुक्रवार शाम को बस स्टैंड पर कांग्रेस ग्राम इकाई सरगोठ के अध्यक्ष मकतूल सिंह शेखावत के नेतृत्व में एक घंटे का धरना दिया गया। प्रदर्शनकारियों ने विद्युत निगम अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंपा। अध्यक्ष शेखावत ने कहा कि स्मार्ट मीटर जनहित में नहीं है। उन्होंने अघोषित बिजली कटौती और अवैध वीसीआर को बंद करने की मांग की।
ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से स्मार्ट मीटर न लगाने का निर्णय लिया। एक विशेष टीम का गठन कर गांवों और ढाणियों में लोगों को स्मार्ट मीटर से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक करने का निर्णय लिया गया। स्मार्ट मीटर मोबाइल रिचार्ज की तरह काम करेगा। रिचार्ज खत्म होने पर बिजली आपूर्ति स्वतः बंद हो जाएगी। ग्रामीण क्षेत्र के अधिकतर श्रमिक वर्ग के लोग वर्तमान बिजली बिल जमा करने में भी कठिनाई का सामना करते हैं। प्रदर्शन में मानसिंह, मदन लाल वर्मा, राजेंद्र मंगावा, सुभाष सैन, जोरूराम यादव समेत कई कांग्रेस पदाधिकारी और प्रबुद्धजन मौजूद थे।