जयपुर के युवक की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने आए थे, 3 बदमाशों को किया गिरफ्तार
वारदात . जयपुर से दो युवकों का अपहरण किया था, दूसरे को पुलिस ने बचा लिया

नीमकाथाना : जयपुर कमिश्नरेट की सीएसटी ने युवक की हत्या कर डेडबॉडी के साथ व एक अन्य युवक का अपहरण कर ले जा रहे कार सवार तीन बदमाशों को नीमकाथाना इलाके में गढ़टकनेत के पास से गिरफ्तार कर लिया। सीएसटी की टीम ने करीब 125 किमी तक बदमाशों का पीछा किया। जिसके बाद नीमकाथाना पुलिस की मदद से तीन बदमाशों को पकड़ा गया। पुलिस ने बदमाशों की गाड़ी से एक युवक की डेडबॉडी और दूसरे युवक को जिंदा बरामद किया।
बदमाशों ने मंगलवार को जयपुर के मुहाना क्षेत्र से दो युवकों का किया था अपहरण। सीएसटी, जयपुर कमिश्नरेट पुलिस ने अजीतगढ़ थाना पुलिस के सहयोग से सुरानी में तीन किमी पैदल दौड़ आरोपियों का पकड़ा
जयपुर कमिश्नरेट के अपराध जयपुर दक्षिण उपायुक्त दिगंत आनंद व अजीतगढ़ सीओ उमेश गुप्ता ने बताया कि मंगलवार देर शाम राजधानी जयपुर के मुहाना मंडी क्षेत्र में दो युवकों नेमीचंद महावर 22 वर्ष निवासी छुट्टनलाल कोली निवासी मांगरोल, सपोटरा करौली और दूसरे युवक मनीष कुमार बैरवा 18वर्ष अडुडी थाना सूरवाल सवाईमाधोपुर का अपहरण हुआ था। अपहरणकर्ताओं ने दोनों पीड़ितों से स्विफ्ट कार में ही फिरौती के लिए जमकर मारपीट की थी। एक युवक की मारपीट में मृत्यु हो गई थी, बदमाश डेड बॉडी का डिस्पोजल करने तथा दूसरे युवक का मर्डर करने के इरादे से जयपुर के बाहर निकलने के फिराक में थे। जयपुर पुलिस को पीड़ितों के परिवार से सूचना मिलने पर तुरंत सीएसटी, जयपुर कमिश्नरेट की टीमों को बदमाशों के पीछे लगाया गया। बदमाशों का मूवमेंट दिल्ली रोड पर पता चलने पर पुलिस दल ने पीछा करना शुरू किया। पुलिस ने टोल प्लाजा पर नाकाबंदी कराई लेकिन बदमाश टोल प्लाजा पर पुलिस की नाकाबंदी से बचने के लिए चंदवाजी-मनोहरपुर-शाहपुरा होते हुए अजीतगढ़ थाना क्षेत्र के त्रिवेणी की तरफ मुड़ गए। 25 किलोमीटर का फासला रहने पर पुलिस ने अजीतगढ़ क्षेत्र में बदमाशों के घेराबंदी शुरू कर दी और इसकी सूचना नीमकाथाना पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक एवं एएसपी गिरधारी लाल शर्मा को दी। अजीतगढ़ सीओ उमेश गुप्ता व टीम ने बदमाशों का पीछा शुरू कर दिया।
अजीतगढ़ थाना की नाकाबंदी तोड़ भागे अपरहणकर्ता
अजीतगढ़ पुलिस ने नाकाबंदी की लेकिन अपहरणकर्ताओं ने नाकाबंदी को तोड़ते हुए तेज गति से कार चलते हुए गढटकनेत की तरफ फरार हो गए। बदमाशा अजीतगढ़ थाना क्षेत्र के सुरानी की तरफ चले गए। लगातार पुलिस को पीछा करते हुए देख बदमाश कार से उतर कर खेतों में फरार हो गए। जयपुर पुलिस व अजीतगढ़ थाना पुलिस की टीमों घेराबंदी शुरू कर दी। पुलिस ने अपहरणकर्ताओं का करीब तीन किलोमीटर पीछा कर उन्हें पकड़ लिया। पुलिस ने एक पीड़ित मनीष कुमार बैरवा को बदमाशों के हाथों छुड़वा लिया और अपहरणकर्ताओं के चंगुल से उनकी जान बचाई। वहीं बदमाशों की कार से दूसरे युवक नेमीचंद महावर का शव बरामद किया। आरोपी मृतक के शव को अजीतगढ़ के पहाड़ियों में नष्ट करने आए थे।
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि 9 जुलाई को सीएसटी में तैनात एएसआई महिपाल सिंह व कांस्टेबल देवकरण को सूचना मिली थी कि मुहाना इलाके से दो युवकों का बदमाशों ने अपहरण किया है। जिनमें से एक युवक की हत्या कर दी है। बदमाश डैड बॉडी डिस्पोज करने और दूसरे युवक की हत्या करने के इरादे से कार से दिल्ली रोड पर निकल गए हैं।
इस पर महिपाल ने सीनियर अधिकारियों को सूचना दी। एडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलाश चन्द बिश्नोई व डीसीपी क्राइम दिगंत आनन्द ने सभी टीमों को एक्टिव किया। तकनीकी इनपुट के आधार पर बदमाशों की लोकेशन निकाली। बाद में पुलिस टीमों ने उनका पीछा करना शुरू कर किया। दिल्ली रोड पर टोल प्लाजा के पास नाकाबंदी करवाई गई, लेकिन बदमाश नाकाबंदी से बचते हुए होकर त्रिवेणी धाम अजीतगढ़ की तरफ निकल गए। 125 किमी पीछा कर जयपुर पुलिस ने पकड़ा।
ये तीन अपहरणकर्ता गिरफ्तार
गिरफ्तार अपहरणकर्ताओं में तुषार उर्फ लिटिल मीणा 22 वर्ष निवासी समरावता थाना नैनवा बूंदी, आशीष बेरवा निवासी मेहंदीपुर बालाजी दौसा और शंभू दयाल वर्मा निवासी सांगावास का मोहल्ला नीमकाथाना है। नीमकाथाना के अपहरणकर्ता शंभूदयाल वर्मा ने ही अपने अन्य साथियों को मृतक के शव को ठिकाने लगाने के लिए अजीतगढ़ व नीमकाथाना की अरावली की पहाड़ियों में ले जाने की प्लानिंग की थी। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
इन पुलिसकर्मियों की टीम ने पकड़ा
पुलिस आयुक्त जयपुर बीजू जॉर्ज ने बताया कि इस पूरी कार्रवाई में जयपुर कमिश्नरेट के एएसआई महिपालसिंह, कांस्टेबल देवकरण सहित पुलिस निरीक्षक भवानीसिंह, कांस्टेबल सुरेंद्र कुमार, राजेश कुमार, खेमसिंह एवं चालक जसवंत का सराहनीय व उत्कृष्ट योगदान रहा है। इन्होंने बदमाशों की लोकेशन, पीछा करना, नाकाबंदी कर व अपनी जान जोखिम में डाल आरोपियों को पकड़ा। वहीं मुहाना थाना के थानाधिकारी मदनलाल कड़वासरा, कांस्टेबल देवकरण, संजय कुमार, प्रकाश, अजीतगढ़ सीओ उमेश गुप्ता, अजीतगढ़ थाना के हेड कांस्टेबल सदिक खान, कांस्टेबल पोखरमल, कांस्टेबल नितिन कुमार एवं नीमकाथाना डीएसटी के कांस्टेबल रामू सैनी का योगदान रहा।