लापता युवती को बरामद करने की मांग, थानाधिकारी को दिया ज्ञापन
लापता युवती को बरामद करने की मांग, थानाधिकारी को दिया ज्ञापन

सरदारशहर : स्वामी समाज महासभा अध्यक्ष एडवोकेट सीताराम स्वामी के नेतृत्व में समाज के लोगों ने बुधवार को थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज को ज्ञापन देकर बैजासर से लापता हुई युवती को बरामद करने की मांग की है। ज्ञापन में बताया कि गांव बैजासर से समाज की युवती तीन जुलाई को लापता हो गई, जिसकी गुमशुदगी थाने में दर्ज करा दी गई थी। पुलिस अब तक युवती का कोई पता नहीं लगा पाई है।
जगदीश धन्नावंशी ने बताया कि समाज के लोगों को युवती को अगवा किए जाने का अंदेशा है, जिसके कारण उसके साथ कोई भी अनहोनी हो सकती है। अगर तीन दिन में युवती की बरामदगी नहीं की गई तो ग्रामीण आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
थानाधिकारी ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस मौके पर महामंत्री परमेश्वरलाल स्वामी, कोषाध्यक्ष जितेंद्र स्वामी, शंकरदास स्वामी, जगदीश स्वामी, प्रेमदास स्वामी, भंवरदास स्वामी, अर्जुनदास स्वामी, गोपालदास स्वामी, धनदास स्वामी, कालूराम उदासर, महावीरदास, किशनदास स्वामी आदि मौजूद रहे।