रोटरी क्लब ने स्कूलों में 1500 पुस्तिकाएं वितरित की
रोटरी क्लब ने स्कूलों में 1500 पुस्तिकाएं वितरित की

सरदारशहर : रोटरी क्लब की ओर से सरदारशहर परिषद अहमदाबाद के सहयोग से बुधवार को शहरी क्षेत्र के राजकीय स्कूलों में 1500 पुस्तिकाएं निशुल्क वितरित की गई। कार्यक्रम संयोजक विकास लखोटिया ने बताया कि प्रथम चरण में राप्रावि न. एक जीणमाता मंदिर के पास, राउप्रावि रेलवे स्टेशन के पास, राप्रावि देव अपार्टमेंट के पीछे, राप्रावि वार्ड 34 गोशाला के पास, राप्रावि नंबर आठ मेघवाल का मोहल्ला, राजकीय महात्मा गांधी स्कूल नई बस्ती गिड़गिचिया रोड के विद्यार्थियों को अभ्यास पुस्तिकाएं वितरित की गई। इस मौके पर रोटरी क्लब अध्यक्ष संजय सैनी, सचिव विश्वेंद्र राठौड़, श्याम तोषनीवाल, राधाकिशन जांगिड़, राजू खटोड़, दीपक बच्छावत, वेदप्रकाश महर्षि, विशाल चांडक आदि मौजूद रहे।