[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पौधरोपण कर स्थापना दिवस मनाया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
इस्लामपुरझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

पौधरोपण कर स्थापना दिवस मनाया

पौधरोपण कर स्थापना दिवस मनाया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल

रतनशहर : रतनशहर रेलवे स्टेशन के पास स्थित श्री कृष्ण गोपाल गोशाला परिसर में इस्लामपुर निवासी व मुंबई प्रवासी सीए नरेंद्र शर्मा के आर्थिक सहयोग से बुधवार को गोशाला भूमि की पौधरोपण के लिए तार एवं जालबंदी करवाई गई। भारत विकास परिषद झुंझुनूं की प्रेरणा से मोडा पहाड़ क्रेशर संगठन एवं मुरोत ग्राम लीजधारकों के आर्थिक सहयोग से इस तारबंदी परिसर में 1650 पौधे राजस्थान प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड जिला झुंझुनूं के रीजनल अधिकारी दीपक धनेटवाल एवं जेई मीनल पूनियां राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक मुकेश के सान्निध्य में कार्यक्रम कराया गया।

कार्यक्रम में भाजपा नेता राजेंद्र भाम्बू, भाजपा जिला अध्यक्ष बनवारीलाल सैनी, मोडा पहाड़ क्रेशर संगठन प्रतिनिधि नेमी अग्रवाल, अनिल बंका, महेश जीनगर, विजय कुमार सैनी, प्रांतीय वित्त सचिव मनीष अग्रवाल, जिला समन्वयक राजकुमार मोरवाल

कमल डालमिया, संपर्क प्रमुख नितिन धाबाई, प्रमोद चोटिया, हरीश शर्मा, राजेश थाकन, दीपक गुप्ता, सुरेंद्र निर्मल, कार्यक्रम में गोपाल गोशाला कार्यकारिणी के पदाधिकारी प्रताप सैनी, केसरदेव सैनी, सरपंच प्रतिनिधि अशोक सैनी, कृष्ण सांखला, नंदलाल सैनी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

शाखा अध्यक्ष नरेन्द्र वर्मा ने बताया कि इस वर्ष भारत विकास परिषद ने 3 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य लिया है। बुधवार को स्थापना दिवस पर 1650 पौध श्री कृष्ण गोशाला रतनशहर व 150 पौधे

इंडाली राजकीय विद्यालय में बच्चों एवं शिक्षकों द्वारा लगाए गए। प्रांत वित्त सचिव मनीष अग्रवाल नकी ओर से आभार व्यक्त किया गया। स्थापना दिवस के अन्य सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत चूणा चौक आदर्श बाल निकेतन स्कूल में शाखा अध्यक्ष नरेन्द्र वर्मा परिवार के आर्थिक सहयोग से 25 जरुरतमंद बालिकाओं को विद्यालय गणवेश प्रदान की गई।

नरेन्द्र वर्मा, शकुंतला, निलेश, नेहा, राहुल वर्मा एवं विद्यालय प्रिंसिपल अजय शर्मा, अनिता महमिया व ममता शर्मा उपस्थित थे।

Related Articles