इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर ने एकादशी पर आमजन को पिलाया मिल्क शेक
इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर ने एकादशी पर आमजन को पिलाया मिल्क शेक

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राजेश कुमार गुप्ता
खेतड़ी : खेतड़ी विधायक इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर ने निर्जला एकादशी पर खेतड़ी नगर में अपने कार्यालय D -53 के सामने आमजन को मिल्क शेक पिलाया। इस मौके पर विधायक इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर ने कहा कि हिन्दू संस्कृति में पानी के धर्म को सबसे बड़ा धर्म माना गया है । प्राचीन काल में लोग कुएं बावड़ी का निर्माण कर आमजन व पशु -पक्षीयो के लिए पानी की व्यवस्था करते थे ।इस मौके पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष विजेश शाह, एडवोकेट रामनिवास, पुनम धर्मपाल गुर्जर, सतीश कुमार,पवन भार्गव, निखिल शर्मा, आदि मौजूद थे।