तीसरे दिन भी विरोध प्रदर्शन जारी : पावर हाउस बबाई का घेराव, “भीषण गर्मी में अघोषित बिजली कटौती से आमजन परेशान”
तीसरे दिन भी विरोध प्रदर्शन जारी : पावर हाउस बबाई का घेराव, "भीषण गर्मी में अघोषित बिजली कटौती से आमजन परेशान"

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राजेश कुमार गुप्ता
बबाई : बबाई में स्थिति क्षेत्र के विद्युत विभाग के कार्यालय के सामने ग्रामीणों के द्वारा लगातार तीसरे दिन धरना प्रदर्शन किया जा रहा है और मांग की जा रही है अघोषित बिजली कटौती बन्द करो ओर ग्रामीणों को उनके हिस्से की बिजली दी जाए और क्रेशर मालिकों को दी जाने वाली बिजली बंद की जाए । बबाई क्षेत्र मे स्थित 1000 बीघा में बिजली का पावर प्लांट का जो राजस्थान का दूसरा सबसे बड़ा बिजली का प्लांट है लेकिन इसका लाभ यह के आसपास के ग्रामीणों को क्षेत्रवासियों को नहीं मिल रहा है। इस बिजली पावर प्लांट से रेलवे व क्रेशर वालों को दी जाती है लेकिन क्षेत्र की जमीन में बने पावर प्लांट किसानों के खेतों में लगने वाले खंभो से हजारों बीघा जमीन खराब होगी।
इस भीषण गर्मी में व हाई तापमान मे अघोषित बिजली कटौती एवं मनमर्जी बिजली विभाग बबाई के द्वारा की जा रही हैं। बबाई के अधिकारियों के पास संतुष्ट पूर्ण जवाब नहीं है और नहीं मौके पर विभाग के उच्च अधिकारी आ रहे हैं। जो इस प्रमुख समस्या का समाधान करके ग्रामीणों को आहत प्रदान कर सके । लेकिन अघोषित बिजली कटौती के चलते रात के समय 9 बजे से लेकर बिजली कटौती होती है और 4-5 घंटे तक बिजली कटौती होती है जिससे बच्चे वह बुजुर्गों को सांस लेने में काफी परेशानी हो रही है। वह छोटे व्यापारियों का व दूध की डेयरी वालों का भी सामान खराब हो रहा है। जिसके कारण दिन में लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है।
तीसरे दिन भी लगातार दिन रात धरना प्रदर्शन चल रहा है ओर जब तक मांग संबंधित अधिकारियों व विभाग द्वारा पूरी नहीं कर दिया जाएगा तो वह लगातार अनिश्चितकालीन धरना चलता रहेगा जिसमे मौजूद ग्रामीण सुनील नायक बबाई, निरंजन लाल सैनी पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष, विष्णु कुमार नायक एसएफआई जिलाध्यक्ष, सुरेश सैनी, जितेंद्र खटाना, सफीक कुरेशी, रोहताश राजपूत, रघुवीर सामरिया, कमल पांडा, राकेश गुप्ता, असमीत यादव करमाडी, कोशल सैनी, लुकमान हकीम, इमरान कुरेशी, लक्की नायक, संदीप गुप्ता, मोंटी सामरिया, गोपाल नायक ,संजय सैनी, जितिन सेन योगेश तिवाड़ी, संदीप तिवाड़ी, रिहान कुरेशी पपुरना, सुनिल शर्मा, अमित बोछवाल, मोमवती देवी, गेंदा कँवर विमला देवी, माकसूधा बानो, अनवर मनियार, जुलेका बनो इत्यादि ग्रामीण लगातार धरने पर मौजूद रहे।