निर्जला एकादशी पर बड़ाऊ में राहीगीरो को पिलाया शरबत पानी
निर्जला एकादशी पर बड़ाऊ में राहीगीरो को पिलाया शरबत पानी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राजेश कुमार गुप्ता
खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के ग्राम पंचायत बड़ाऊ में निर्जला एकादशी के उपलक्ष में बस स्टैंड पर आने जाने वाले राहीगीरो को मीठा शरबत का पानी पिलाया । धर्म पुण्य का काम कर समाज में एक संदेश दिया। जिसमें आनंद सिंह शेखावत, प्रदीप सिंह शेखावत, प्रकाश सैनी, अर्जुन सिंह शेखावत, बंटी सिंह शेखावत, गजेंद्र सिंह भार्गव, ओमप्रकाश सैनी ओम प्रकाश सैनी, उमेद सिंह शेखावत, विष्णु सिंह, राकेश शर्मा, आदी ने सहयोग किया।