भामाशाह ने अस्पताल परिसर में लगाया वाटर कूलर, विधायक ने किया उद्घाटन
भामाशाह ने अस्पताल परिसर में लगाया वाटर कूलर, विधायक ने किया उद्घाटन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राजेश कुमार गुप्ता
खेतड़ी : राजकीय उप जिला अजीत अस्पताल में भामाशाह निरंजन लाल, संतोष कुमार झुंझुनूंवाला के परिजनों ने निर्जला एकादशी पर राजकीय उप जिला अजीत अस्पताल में वाटर कूलर लगाया। समारोह के मुख्य अतिथि खेतड़ी के जनसेवक विधायक इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर थे। अध्यक्षता पीएमओ डॉ अक्षय शर्मा ने की। विशिष्ट अतिथि पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष विजेश शाह, डॉ सोमदत भगत, एडवोकेट रामनिवास, कैलाश स्वामी, पार्षद नगेन्द्र सिंह सोढ़ा थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर ने कहा कि भारतीय संस्कृति में भामाशाहों का बड़ा योगदान रहा है। प्राचीन काल में भी भामाशाहों ने कुआं, धर्मशाला आदि का निर्माण कर समाज सेवा का कार्य किया। हमें भामाशाहों के सम्मान को कभी नहीं भुलना चाहिए। पीएमओ डॉ अक्षय शर्मा ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस मौके पर सुरेश पांडे, सीआई भंवरलाल कुमावत, सिकंदर, निखिल शर्मा, डॉ एम एल रावत, गोपाल झुंझुनूं वाला, प्रदीप कुमार, दिनेश कुमार, गोरव, विकास कुमार, ओमप्रकाश, सुनिता चनेजा, राधा, मनीषा, जगदीश प्रसाद, सतवीर मान, संदीप गुर्जर, मुन्नालाल, सतीश कुमार सहित अनेक लोग उपस्थित थे।