[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जेकेके के ओपन माइक में बच्चों ने दिखाया हुनर:वीकली प्रोग्राम हार्मोनी में 15 बच्चों ने अलग-अलग विधाओं में दी प्रस्तुति, एक्सपर्ट से मिली तारीफ


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जेकेके के ओपन माइक में बच्चों ने दिखाया हुनर:वीकली प्रोग्राम हार्मोनी में 15 बच्चों ने अलग-अलग विधाओं में दी प्रस्तुति, एक्सपर्ट से मिली तारीफ

जेकेके के ओपन माइक में बच्चों ने दिखाया हुनर:वीकली प्रोग्राम हार्मोनी में 15 बच्चों ने अलग-अलग विधाओं में दी प्रस्तुति, एक्सपर्ट से मिली तारीफ

जयपुर : जवाहर कला केन्द्र की ओर आयोजित जूनियर समर प्रोग्राम बच्चों के लिए बड़ा मंच बनकर उभर रहा है। प्रशिक्षणार्थी अपना हुनर प्रदर्शित कर सके इसके लिए नौनिहाल के अंतर्गत वीकली प्रोग्राम हार्मोनी में ओपन माइक का आयोजन किया जा रहा है। ओपन माइक में बच्चों ने अलग-अलग विधाओं की प्रस्तुति दी। 15 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। केन्द्र की अति. महानिदेशक प्रियंका जोधावत ने कहा कि हार्मोनी में विभिन्न विधाओं का समावेश देखने को मिलता है। हर बच्चे में छिपी प्रतिभा होती है। इसे निखारने और उनके प्रस्तुतिकरण को मजबूत करने के लिए ही इस मुहिम की शुरुआत की गई है।

केन्द्र की अति. महानिदेशक प्रियंका जोधावत ने कहा कि हार्मोनी में विभिन्न विधाओं का समावेश देखने को मिलता है।
केन्द्र की अति. महानिदेशक प्रियंका जोधावत ने कहा कि हार्मोनी में विभिन्न विधाओं का समावेश देखने को मिलता है।

इस मौके पर नाट्य निर्देशक चंद्रदीप सिंह हाड़ा भी मौजूद रहे। उन्होंने भरत शब्द को परिभाषित करते हुए कहा कि भ से भाव, र से राग और त से ताल। ओपन माइक के मंच पर कविताओं, कहानियों, वाद्य यंत्रों की धुन और गीतों की गूंज सुनाई दी। नायसा ने ढोलक की थाप के साथ ‘छोटी छोटी गैया, छोटे छोटे ग्वाल’ भजन गाकर माहौल को कृष्णमय बनाया। अलीना ने अपनी कविता में समय का महत्व समझाया। गांधार ने रैप सॉन्ग गाकर वाहवाही लूटी। ‘एक छोटी सी बात पर तुमने आंखों की दहलीज भिगो दी, तुमने आशा कैसे खोदी’, कविता पढ़कर मान्या ने सभी को मोटिवेट किया।

ओपन माइक में बच्चों ने अलग-अलग विधाओं की प्रस्तुति दी। 15 से अधिक बच्चों ने भाग लिया।
ओपन माइक में बच्चों ने अलग-अलग विधाओं की प्रस्तुति दी। 15 से अधिक बच्चों ने भाग लिया।

दिविशा ने जिमनास्टिक कर कलाबाजियां दिखाई। इसी के साथ बच्चों ने तबला, गिटार, वायलिन वादन की प्रस्तुति भी दी। फिल्म मेकिंग के बच्चों की बनाई मूवी की स्क्रीनिंग की गई, साथ ही फोटोग्राफी के बच्चों ने अपनी तस्वीरें प्रदर्शित की।

दिविशा ने जिमनास्टिक कर कलाबाजियां दिखाई।
दिविशा ने जिमनास्टिक कर कलाबाजियां दिखाई।

Related Articles