29वीं सब-जूनियर नेशनल थ्रोबॉल में बालिका वर्ग में कांस्य पदक जीता
29वीं सब-जूनियर नेशनल थ्रोबॉल में बालिका वर्ग में कांस्य पदक जीता

नीमकाथाना : पटियाला पंजाब में आयोजित 29वीं सब-जूनियर नेशनल थ्रोबॉल चैंपियनशिप में राजस्थान टीम के बालिका वर्ग में कांस्य पदक जीतने के बाद टीम के खिलाड़ी नीमकाथाना पहुंचे तो खेतड़ी मोड़ पर उनका स्वागत किया गया।
प्रतियोगिता टीम में सेम स्कूल नीमकाथाना की तीन महिला खिलाड़ी और 3 पुरुष खिलाड़ियों ने राजस्थान का नेतृत्व किया। इनमें दिव्यांशी शेखावत, प्रियांशी मीणा, जिया मीना, पलक कुमारी टीम के साथ राजस्थान टीम के सचिव कुशलपाल अजयसिंह राठौड़ तथा राजस्थान कोच हेमेश सैन पुरानाबास, मैनेजर किशोर, राहुल सैन, सुभाष और राजकुमार, सुनीता मीणा तथा रजिया शामिल रहे। वहीं खेतड़ी मोड़ पर स्वागत में दिव्यांशी के पिता केशरसिंह शेखावत, चाचा हरिसिंह शेखावत, बेमिसाल सिंह, शंकरसिंह सूरपुरा, नंदसिंह राठौड़, सरपंच जयसिंह भगोट आदि मौजूद रहे।