शिविर में बच्चों ने उकेरी दीवारों पर चित्रकारी
शिविर में बच्चों ने उकेरी दीवारों पर चित्रकारी

नीमकाथाना : स्काउट एवं गाइड स्थानीय संघ नीमकाथाना के तत्वावधान में खेतड़ी मोड़ स्थित स्कूल में चल रहे कला कौशल शिविर में अनेक कलाओं का प्रशिक्षण दिया जा रहा है और बच्चे बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी प्रदीप शर्मा ने शिविर में बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का आह्वान किया। आयुर्वेद बीमारी को जड़ से खत्म करता है।
गर्मी के मौसम में ज्यादा से ज्यादा पानी पीएं और योग से भी जुड़े रहें। प्रशिक्षण में मेहंदी, नृत्य, सिलाई, इंग्लिश स्पोकन, ब्यूटीशियन, पेंटिंग, कंप्यूटर, इत्यादि विषयों के साथ चित्रकार सुरेश यादव के सानिध्य में बच्चों ने दीवार पर भी चित्रकारी उकेरी।
दीवार पर प्राकृतिक दृश्य बनाने वाले बच्चों में अराध्या अग्रवाल, पारुल, अन्नु वर्मा व दिव्यांशी शर्मा रही। शेरसिंह शिविराधिपति, कैलाशचंद्र शर्मा, राजेशकुमार बायला, दिनेश कुमार शर्मा, शिवपाल गोठवाल, किशन राज जांखड़, संजू कौशिक, सुमनदेवी, राजेश खोखर, राजेंद्र यादव, पिंकी शर्मा आदि इस मौके पर उपस्थित रहे।