फोरम के नवनिर्वाचित कार्यकारिणी सदस्यों ने ली शपथ:प्रेसिडेंट कमान मोहित माहेश्वरी को, वहीं जनरल सेक्रेट्री बने अजय चौहान, सिंगर ने किया परफॉर्म
फोरम के नवनिर्वाचित कार्यकारिणी सदस्यों ने ली शपथ:प्रेसिडेंट कमान मोहित माहेश्वरी को, वहीं जनरल सेक्रेट्री बने अजय चौहान, सिंगर ने किया परफॉर्म

जयपुर : फैडरेशन ऑफ राजस्थान इवेंट मैनेजर्स (फोरम) की वर्ष 2024-25 की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह होटल नोवोटेल जयपुर में सम्पन्न हुआ, जिसमें राजस्थान लघु उद्योग विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष राजीव अरोड़ा ने फोरम के नए अध्यक्ष मोहित माहेश्वरी, जनरल सेक्रेटरी अजय चौहान, उपाध्यक्ष हितेंद्र शर्मा व भुवनेश अग्रवाल, विनित जैन कोषाध्यक्ष, निवर्तमान अध्यक्ष महावीर शर्मा सहित अन्य कार्यकारिणी सदस्यों सुनील विजयवर्गीय, नवीन शर्मा, शशांक शर्मा और चेतन छाबड़िया को अपने अपने पदों पर निष्ठापूर्वक कार्य करने की शपथ दिलाई। इवेंट मैनेजर्स डे के मौके पर हुए इस कार्यक्रम में इवेंट गुरू अरशद हुसैन, सीनियर इवेंट प्लानर रितुराज खन्ना, जे.डी. मेहता, फैशन डिजाइनर पूजा मोटवानी सहित कई व्यक्ति मौजूद थे। इस दौरान बॉलीवुड सिंगर शिबानी कश्यप ने बेहतरीन परफोर्मेस दी। उल्लेखनीय है कि राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों के इवेंट मैनेजर्स को संगठित कर राज्य के वैडिंग और एंटरटेनमेंट सेक्टर के विकास में फोरम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। राज्य और केंद्र सरकार ने समय-समय पर इवेंट्स, हेरिटेज प्रमोशन और पर्यटन विकास की नीतियों के निर्माण में फोरम प्रतिनिधियों के दिए गए सुझावों पर गंभीरता दर्शाते हुए निर्णय लिए हैं।