[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पकड़े जाने के डर से चोर वापस फेंक गया सामान:30 लाख के जेवर चुराए थे, आधा सामान बालकनी में फेंक गया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

पकड़े जाने के डर से चोर वापस फेंक गया सामान:30 लाख के जेवर चुराए थे, आधा सामान बालकनी में फेंक गया

पकड़े जाने के डर से चोर वापस फेंक गया सामान:30 लाख के जेवर चुराए थे, आधा सामान बालकनी में फेंक गया

नवलगढ़ : नवलगढ़ के घूमचक्कर इलाके में गुरुवार रात को करीब 30 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात चोरी हो गए थे। लेकिन चोर पकड़े जाने के डर से घर की बालकनी में आभूषणों का एक बैग फेंक गया। बता दें कि गुरुवार रात को चोर बंशीधर सैनी के बंद मकान से करीब 30 लाख रुपए के आभूषण चुराकर ले गए थे। परिवार के सदस्यों का शक था कि गहने किसी जानकार ने चुराए हैं। पुलिस ने भी सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए। सीसीटीवी फुटेजों में एक संदिग्ध युवक घूमता हुआ दिखाई दिया था और स्कार्पियों गाड़ी भी चक्कर काट रही थी, जब चोर को यह बात पता चली तो वह घबरा गया। पीड़ित परिवार ने लोगों में फैला दिया कि चोर का पता चल गया है।

पकड़े जाने के डर से चोर रविवार रात को आभूषण का एक बैग मकान की बालकनी पर फेंक दिया। सुबह बंशीधर के बेटे पिंटू ले बालकनी में बैग देखा तो हैरान रह गया। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस को सूचना मिलने पर एसआई अमरसिंह मौके पर पहुंचे और बैग को खुलवाया। बैग में अधिकतर चांदी के जेवर थे, पीड़ित परिवार ने बताया कि एक दूसरा बैग भी था, जिसमें सोने के जेवर है। महंगा सोने का आइटम अभी चोरों के पास है। पुलिस ने अब दोबारा सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए है। पुलिस ने दावा किया है कि चोर का जल्द खुलासा कर दिया जाएगा।

Related Articles