ऑटो रिक्शा यूनियन ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन:स्थाई स्टैंड बनाने और बाजार से अतिक्रमण हटाने की मांग
ऑटो रिक्शा यूनियन ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन:स्थाई स्टैंड बनाने और बाजार से अतिक्रमण हटाने की मांग

नवलगढ़ : नवलगढ़ ऑटो रिक्शा यूनियन की ओर से सोमवार को एसडीएम को ज्ञापन देकर घूम चक्कर इलाके में स्थायी ऑटो स्टैंड व शहर में हो रहे अतिक्रमण को हटाने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया है।
ज्ञापन में बताया कि घूम चक्कर सर्किल के पास सरकारी व प्राइवेट बसों का ठहराव है। इस कारण सवारियों का आना जाना रहता है। इसलिए बसों के पास चार ऑटो की जगह चिह्नित किया जाए। लक्ष्मी मेडिकल स्टोर के सामने मैन बाजार में कई सालों से 2 ऑटो रिक्शा खड़ा करने का स्टैंड था, उस जगह स्टैंड का बोर्ड हटाकर स्थानीय दुकानदारों ने थड़ी व गन्ने का ठेला लगाकर अतिक्रमण कर रखा है। उसे हटावा कर स्टैंड की जगह दिलवाई जाए।
जिला अस्पताल के बाहर ऑटो स्टैंड की जगह स्थाई करवाई जाए व पुलिस थाना से रामदेवरा तक सड़क पूर्णतया क्षतिग्रस्त हो गई है। जिसे दुरुस्त करवाई जाए। इसके अलावा सर्किल व मुख्य बाजार में दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानों के आगे रेहड़ी (ठेला) लगवा कर अतिक्रमण कर रखा है। इनसे दुकानदार मासिक किराया लेते है , इसलिए अतिक्रमण हटवाया जाए।
यूनियन ने चेतावनी दी है कि हमारी वाजिब मांगों का जल्द से जल्द समाधान करवाया जाए अन्यथा धरना प्रदर्शन करना पड़ेगा। इस मौके पर बुलाकी शर्मा, जमालुद्दीन, रफीक भुरजी सहित कई ऑटो रिक्शा चालक मौजूद थे।