ज्वलर्स की दुकान से लाखों के जेवरात चोरी,VIDEO:मालिक को सेंटर के टूटे मिले ताले, ढाई लाख का सामान चोरी
ज्वलर्स की दुकान से लाखों के जेवरात चोरी,VIDEO:मालिक को सेंटर के टूटे मिले ताले, ढाई लाख का सामान चोरी

सादुलपुर : ज्वेलर्स की दुकान में एक चोर ने शनिवार की रात को चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर ढाई लाख रुपए के गहने चुराकर ले गया। मामला चूरू जिले के सादुलपुर का है। मुबारिक पुत्र चिरागदीन ने बताया-बस स्टैंड के पीछे डीएसपी के पुराने निवास के पास उसकी समीर ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। शनिवार की शाम को वह दुकान बंद करके घर चला गया। इसके बाद रात 11:45 मिनट पर एक चोर दुकान में अंदर आया और सोने चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गया। रविवार को छुट्टी थी, इस वजह से दुकान नहीं खुली थी। सोमवार को जब उसने दुकान खोली तो घटना का पता चला।

सोमवार को खोली दुकान
दुकानदार ने बताया-सोमवार सुबह सूचना पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया। सामान चेक करने पर पता चला कि चोर अपने साथ ढाई लाख रुपए के जेवरात ले गए। चोरी की वारदात करने वाला युवक अकेला था। उसने बड़े ही आराम से कुर्सी पर बैठकर चोरी की वारदात की। इस दौरान उसका चेहरा बिल्कुल साफ दिखाई दे रहा था। युवक के हाथ पर टैटू भी गुदा हुआ था। पुलिस सीसीटीवी खंगालकर चोर की तलाश में जुटी है।
शनिवार को रात 8 बजे बंद की थी दुकान
मुबारिक के पिता चिरागदीन ने बताया-शनिवार शाम करीब साढ़े 8 बजे वह दुकान बंद करके गए थे। रविवार को बाजार बंद था। सोमवार सुबह 10 बजे दुकान आए, तो सेंटर के आगे के ताले टूटे हुए मिले और अंदर समान बिखरा पड़ा था। सोने चांदी के आभूषण गायब मिले, जो कि लाखों रुपए के हैं।

जल्द करेंगे खुलासा
बस स्टैंड के पीछे एक ज्वलर्स की दुकान में चोरी की वारदात हुई है। सूचना पर पहुंचकर मौका मुआयाना किया है। चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। उस आधार पर जल्द गिरफ्तार कर चोरी का खुलासा किया जाएगा।
पुष्पेंद्र झाझड़िया, थाना अधिकारी, राजगढ़