धुलवा में सहकार सदस्यता अभियान शिविर:250 सदस्यों ने कराया पंजीकरण, नई सोसाइटियों को मिलेगा बढ़ावा
धुलवा में सहकार सदस्यता अभियान शिविर:250 सदस्यों ने कराया पंजीकरण, नई सोसाइटियों को मिलेगा बढ़ावा

सूरजगढ़ : ग्राम पंचायत बेरला में सहकार सदस्यता अभियान 2025 के तहत एक शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 250 सदस्यों ने अपना पंजीकरण कराया। यह अभियान सहकारिता क्षेत्र के विस्तार और नई सोसायटियों के गठन को गति देने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। इसका फायदा आसलवास, तिलोका राम की ढाणी और गोदिम पुरा जैसे गांवों के आम नागरिकों को मिलेगा। बेरला सोसाइटी अध्यक्ष रतन सिंह चौहान, सरपंच मुकेश शर्मा और सोसायटी व्यवस्थापक अमित कुमार ने बताया कि यह सदस्यता अभियान बेरला गांव में चलाया गया। शिविर का आयोजन बेरला सोसायटी भवन में किया गया था। इस अवसर पर सुरेश सिरोवा, सुमेर सिंह, लीला राम, कर्ण सिंह, मूल सिंह, जय सिंह, राजेंद्र, मुकेश सिरोवा, रामनिवास, योगेश, सुबे सिंह, अंतर साब सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।