[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अवैध शराब पर सख्ती : आबकारी विभाग का निरीक्षण अभियान शुरू


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

अवैध शराब पर सख्ती : आबकारी विभाग का निरीक्षण अभियान शुरू

बारकोड और होलोग्राम की होगी जांच, नियम तोड़ने पर दुकान सीज

झुंझुनूं : जिले में अवैध शराब की बिक्री और मिलावट पर लगाम लगाने के लिए आबकारी विभाग ने सख्त रुख अपनाया है। विभाग अब लाइसेंसधारी शराब दुकानों का विशेष निरीक्षण अभियान चला रहा है, जिसमें हर दुकान पर बेची जा रही शराब की बोतलों पर लगे होलोग्राम और बारकोड की जांच की जाएगी। यदि किसी बोतल पर बारकोड या सिक्योरिटी होलोग्राम संदिग्ध पाया गया, तो संबंधित दुकान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर उसे सीज किया जाएगा। आबकारी विभाग ने बाहरी राज्यों से लाई जा रही अवैध शराब की बिक्री रोकने के लिए बारकोड प्रणाली लागू की है, जिससे उपभोक्ताओं को प्रमाणित उत्पाद का भरोसा मिल सके।

मोबाइल से खुद करें जांच

अधिकारियों के अनुसार अब हर बोतल और बॉक्स पर सिक्योरिटी होलोग्राम और यूनिक बारकोड अनिवार्य है। उपभोक्ता अपने मोबाइल से क्यूआर कोड स्कैन कर बैच नंबर, कीमत, एक्सपायरी डेट, कंपनी और एमआरपी की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
विभाग ने आमजन से अपील की है कि बिना बारकोड या होलोग्राम वाली शराब मिलने पर तुरंत शिकायत दर्ज कराएं।

रैंडम जांच और शिकायत पर कार्रवाई

जिला आबकारी अधिकारी रियाजुदीन उस्मानी ने बताया कि जिले में रैंडम जांच के साथ-साथ शिकायत मिलने पर भी निरीक्षण दल मौके पर पहुंचेगा। उन्होंने कहा, “उपभोक्ताओं को सुरक्षित और प्रमाणित उत्पाद मिलना हमारी प्राथमिकता है। नियमों की अनदेखी पर लाइसेंस निलंबन से लेकर दुकान सीज तक की कार्रवाई की जाएगी।”

250 दुकानों पर बढ़ी निगरानी

जानकारी के अनुसार, जिले में करीब 250 से अधिक शराब दुकानों का चरणबद्ध निरीक्षण किया जाएगा। टीम यह भी जांचेगी कि दुकानों पर स्टॉक रजिस्टर और डिजिटल रिकॉर्ड सही तरीके से अपडेट हैं या नहीं। हर बोतल का बारकोड राज्य स्तरीय डेटा सर्वर से क्रॉस-वेरिफाई किया जाएगा ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि बोतल अधिकृत डिपो से ही आई है।

नकली शराब के खिलाफ जीरो टॉलरेंस

विभाग का कहना है कि अवैध और मिलावटी शराब राजस्व हानि के साथ स्वास्थ्य के लिए भी गंभीर खतरा है। इसी वजह से आबकारी विभाग ने नकली शराब के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति अपनाने का निर्णय लिया है।

Related Articles