पुलिस थाना परिसर में पक्षियों के लिए बांधे परिंडे
पुलिस थाना परिसर में पक्षियों के लिए बांधे परिंडे

सुल्ताना : सुल्ताना पुलिस थाना परिसर में भयंकर गर्मी के मौसम को देखते हुए बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे बांधकर उनमें पानी डाला गया। जिला ब्रांड अम्बेसडर अंकिता क्यामसरिया व वर्ल्ड रिकॉर्ड धारक निकिता क्यामसरिया के सौजन्य से बांधे गए परिंडो में सुल्ताना थानाधिकारी भजनाराम ने पानी डालकर परिंडो का शुभारंभ करते हुए बताया कि सामाजिक सरोकार के तहत पक्षियों को बचाने के लिए इस गर्मी के मौसम में ज्यादा से ज्यादा परिंडे लगानें चाहिए, जिससे बेजुबान पक्षियों को पानी के लिए तरसना नहीं पड़े और उनको बचाया जा सके। इस अवसर पर एचसी राजकुमार, कोस्टेबल योगेश कुमार, स्नैह कुमार, महेंद्र सिंह व नरेन्द्र कुमार सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।