जंगली जानवर के शिकार से 12 भेड़ों की मौत,16 घायल:पीड़ित ने एसडीएम से मुआवजे की मांग, रात को 55 भेड़ों को बाड़े में बंद कर गया था घर
जंगली जानवर के शिकार से 12 भेड़ों की मौत,16 घायल:पीड़ित ने एसडीएम से मुआवजे की मांग, रात को 55 भेड़ों को बाड़े में बंद कर गया था घर

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राजेश कुमार गुप्ता
खेतड़ी : खेतड़ी के मानोता खुर्द पंचायत की भजनावाली ढाणी में रात को अज्ञात जंगली जानवर ने एक पशुपालक के भेड़ों के बाड़े में घुसकर भेड़ों का शिकार कर लिया। इस दौरान 12 भेड़ों की मौत हो गई, जबकि 16 घायल हुई है। घटना को लेकर ग्रामीणों में जंगली जानवर आने का भय बना हुआ है। घटना की सूचना पर एसडीएम सहित प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी जुटाई।
पशुपालक दुलीचंद गोरसी ने बताया कि वह भेड़ व बकरियों का पालन कर अपने परिवार का गुजारा करता है। शाम को वह अपने बाड़े में 55 भेड़ों को बंद करके घर चला गया था। सुबह आकर देखा तो किसी अज्ञात जंगली जानवर ने भेड़ों पर हमला कर दिया। अज्ञात जानवर के हमले में 12 भेड़ों की मौके पर मौत हो गई तथा 16 सभेड़ गंभीर रूप से घायल है। वह अपने परिवार की रोजी-रोटी भेड़ पालन कर चलाता है। घटना की सूचना पर उपखंड अधिकारी सहित अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। वहीं मौके पर पशु चिकित्सक डॉ जितेंद्र कुमार सैनी के नेतृत्व में पशु चिकित्सा कर्मी पहुंचे तथा घायल मवेशियों का इलाज शुरू किया।

ग्रामीण राम सिंह ने बताया कि एक सप्ताह से रात में अज्ञात जंगली जानवर गांव में में आता है । वह जंगली जानवर चार-पांच दिन पहले भी एक खेत में पालतू कुत्ते को उठा कर ले गया था, जिसकी सूचना भी वन विभाग को दे दी गई थी। पीड़ित दुलीचंद गोरसी अपने परिवार का लालन पालन भेड़ पालन कर करता है। अज्ञात जानवर द्वारा उसकी भेड़ों को नुकसान कर दिया। ऐसे में परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए उसे उचित मुआवजा दिया जाए।
एसडीएम सविता शर्मा ने बताया कि भजनावली गांव में अज्ञात जंगली जानवर द्वारा भेड़ों के शिकार करने की सूचना पर मौका मुआयना किया है तथा ग्रामीणों से बातचीत की है। इस संबंध में जांच करवाई जा रही है कि किस अज्ञात जंगली जानवर ने भेड़ों का शिकार किया है।
इस मौके पर नायब तहसीलदार विजयपाल सिंह, निजामपुर मोड चौकी प्रभारी राजवीर सिंह, वन विभाग के वनपाल दुलीचंद, हल्का गिरदावर राजेश कुमार, पटवारी प्रेमलता सहित अनेक लोग मौजूद थे।