[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं में रोज खर्च हो रही है 94 लाख यूनिट:पिछले बार के मुकाबले 34 लाख अधिक, 25 ट्रांसफार्मर जले, भीषण गर्मी का असर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

झुंझुनूं में रोज खर्च हो रही है 94 लाख यूनिट:पिछले बार के मुकाबले 34 लाख अधिक, 25 ट्रांसफार्मर जले, भीषण गर्मी का असर

झुंझुनूं में रोज खर्च हो रही है 94 लाख यूनिट:पिछले बार के मुकाबले 34 लाख अधिक, 25 ट्रांसफार्मर जले, भीषण गर्मी का असर

झुंझुनूं : झुंझुनूं में गर्मी रिकॉर्ड तोड़ रही है। सूरज आग बरसा रहा है। पिछले तीन दिन से तापमान में लगातार बढ़ोतरी जारी है। सूरज निकलने के साथ ही गर्मी तेवर दिखाना शुरू कर देती है। हालात ये है कि सुबह 10 बजे के बाद लोगों ने घरों से निकलना बंद कर दिया है। सोमवार को झुंझुनूं में अधिकतम तापमान 48.5 दर्ज किया गया था। जो इस सीजन का सबसे ज्यादा था। इससे पहले 25 मई को 46.2 तथा 26 को 47.4 डिग्री दर्ज किया गया था।

इधर, गर्मी बढ़ने से बिजली की खपत भी बढ़ गई है। जिले में रोजाना करीब 94 लाख यूनिट खर्च हो रही हैं, जो बीते साल के मुकाबले 34 लाख यूनिट अधिक है। पिछले साल रोजाना करीब 60 लाख यूनिट की खपत थी। लेकिन इस बार भीषण गर्मी से खपत 94 लाख के पार पहुंच गई है। झुंझनूं अधीक्षण अभियंता टिबड़ा ने बताया कि भीषण गर्मी में बीते साल के मुकाबले इस साल करीब 38 प्रतिशत से अधिक उपभोग बड़ा है। बीते साल करीब 60 लाख यूनिट का रोजाना उपभोग हो रहा था। जबकि इस 94 लाख यूनिट हर दिन खपत हो रही है। भीषण गर्मी के कारण जिले में 25 ट्रांसफार्मर जले हैं। विद्युत आपूर्ति सुचारू करने को लेकर तंत्र को मजबूत किया है। पुरानी विद्युत लाइनों में बदलाव किया गया है। बिजली की बड़ी खपत के बाद जिले में 40 जगह को चिह्नित किया गया है। जहां पर विद्युत ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे। जहां वोल्टेज की समस्या है। वहां पर इंसुलेटर लाइन डलवाई जाएगी। भीषण गर्मी में बड़ी बिजली की समस्याओं को लेकर कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। जहां पर उपभोक्ताओं की समस्याओं को लेकर गठित की गई विद्युत टीम जल्द समस्याओं का निस्तारण करेगी।

Related Articles