[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

माली सैनी समाज सम्मेलन में 275 प्रतिभाएं सम्मानित:मंत्री अविनाश गहलोत ने मोबाइल के सकारात्मक उपयोग पर जोर दिया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

माली सैनी समाज सम्मेलन में 275 प्रतिभाएं सम्मानित:मंत्री अविनाश गहलोत ने मोबाइल के सकारात्मक उपयोग पर जोर दिया

माली सैनी समाज सम्मेलन में 275 प्रतिभाएं सम्मानित:मंत्री अविनाश गहलोत ने मोबाइल के सकारात्मक उपयोग पर जोर दिया

उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी में माली सैनी समाज के जिला स्तरीय सम्मेलन में 275 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। ये सम्मेलन रविवार को गणपति गार्डन में हुआ। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के मंत्री अविनाश गहलोत मुख्य अतिथि थे, जबकि विधायक भगवानाराम सैनी ने अध्यक्षता की।

मुख्य अतिथि अविनाश गहलोत ने युवा पीढ़ी से मोबाइल का उपयोग सकारात्मक दिशा में करने का आह्वान किया। उन्होंने प्रशासनिक सेवाओं की तैयारी कर रहे युवाओं की मदद करने पर भी जोर दिया।

समारोह में बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।
समारोह में बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ ज्योतिबा फुले दंपती की प्रतिमा पर पुष्प वर्षा कर किया गया। संयोजक जेपी सैनी ने स्वागत भाषण दिया। मंत्री अविनाश गहलोत, विधायक भगवानाराम सैनी सहित कई जनप्रतिनिधियों और समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने सामाजिक एकता, शिक्षा और समाज सुधार पर अपने विचार व्यक्त किए।

माली सैनी समाज सम्मेलन में मंत्री अविनाश गहलोत संबोधित करते हुए।
माली सैनी समाज सम्मेलन में मंत्री अविनाश गहलोत संबोधित करते हुए।

इस अवसर पर समाज के 275 प्रतिनिधियों, भामाशाहों, समाजसेवियों, अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। जिलाध्यक्ष महेंद्र शास्त्री ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, जबकि एडवोकेट मोतीलाल सैनी ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन हरफूल सिंह और वेदप्रकाश सैनी ने किया।

समारोह में पवन मावंडिया, सिंघाना प्रधान सरला सैनी, चिड़ावा चेयरमैन सुमित्रा सैनी, राजकुमार नवलगढ़, रामनिवास उदयपुरवाटी, पूर्व आरएएस नानूराम सैनी, पीआरओ हिमांशु सिंह और संरक्षक मुरारी सैनी सहित सीकर, चूरू व जयपुर से बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।

Related Articles