बिजली विभाग प्रशासन की लापरवाही के कारण हो सकता है बड़ा हादसा
बिजली विभाग प्रशासन की लापरवाही के कारण हो सकता है बड़ा हादसा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज्तर
बिसाऊ : कस्बे के वार्ड नंबर 16 में पवन पुरोहित के घर के पास बिजली विभाग के द्वारा लगाया गया लिमिटेड पॉल बैंड होने के कारण हवा में झुल रहा है जिस पर लगे बिजली वायर हवा जमीन से ऊपर 5 फिट की उंचाई पर ही है जिसके कारण यहां कभी भी हादसा हो सकता है।इस संबंध में बिजली विभाग प्रशासन को लिखित व मौखिक रूप से अवगत करवाने के बावजूद कोई समाधान नहीं हुआ है वहीं गढ के पिछे दिनदयाल मिश्रा के घर के पास लगा लोहे का पॉल बिचो बिच से पुरी तरह बैंड हो चुका है व इस पर लगे वायर भी ढिले होने के कारण ज्यादा ऊंचाई पर नहीं है जिसके चलते उक्त दोनो जगह यदि बिजली विभाग प्रशासन समय रहते ध्यान नहीं देता है तो कभी भी किसी भी समय यहां बडा हादसा हो सकता है जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी बिजली विभाग प्रशासन की होगी। जबकि प्रशासन शहरो के संग अभियान के तहत वार्ड नं. 16 में लगे बैंड सिमिटेड पॉल को बदलने के लिए लिखित में ज्ञापन के माध्यम से भी अवगत करवाया जा चुका है।