[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

142 वें दिन भी धरना जारी : एक लाख ही क्यों दो लाख किसानों का जत्था ताजेवाला पर पहूँचेगा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

142 वें दिन भी धरना जारी : एक लाख ही क्यों दो लाख किसानों का जत्था ताजेवाला पर पहूँचेगा

142 वें दिन भी धरना जारी : एक लाख ही क्यों दो लाख किसानों का जत्था ताजेवाला पर पहूँचेगा

चिडावा : चिडावा-सिघाना सड़क मार्ग बस स्टैंड लालचौक पर नहर मांग रहे किसानों का धरना किसान सभा सूरजगढ़ क्षेत्र की महिला विंग अध्यक्षा सुनिता खेदड की अध्यक्षता में आज 142 वें दिन भी जारी रहा। धरने पर पहुँचे नवलगढ़ क्षेत्र से किसानों का एक समुह की अगुवाई कर रहे किसान सभा के नवलगढ़ क्षेत्र के अध्यक्ष कामरेड सुभाष बुगालिया ने कहा कि एक ही क्यों दो लाख किसानों का जत्था ताजेवाला हैड पर पहुँच कर वहीं रहेंगे, खेती करेंगे, काम करेंगे। हमारे यहाँ तो किसान से सम्बन्धित सब रोजगार सब ध्वस्त हो गया है। इस लड़ाई में हम शेखावाटी जन छोटा बड़ा सब शामिल होंगे। हमारे जीवन से जुड़े इस मुद्दे को सरकार ने हल्के में ले रखा है लेकिन अबकी बार किसान शहीद होंगे, पर पिछे, हटने का सवाल ही नहीं है। हमारे हक का पानी 30 सालों तक काम में लिया वो तो कोई बात नहीं है परन्तु अब जब शेखावाटी जल उठा है तो अब तो दें पर नहीं देना चाहते हैं तो अनर्थ हो सकता है।

उन्होने कहा की किसी भी लेवल की लड़ाई लडने को तैयार है यहाँ का जन मानस और यही नहीं महिलाओं की सक्रियता जब दिखाई देगी । दांत खट्टे करने के मुढ में है किसान पर हटेगा नहीं नहर लेकर रहेंगे। आज विश्व में पानी की स्थिति शेखावाटी क्षेत्र में है वो गंभीर व सूखा मंजर कहीं नहीं मिलेगा और सरकारें चेत नहीं रहीं हैं। यहाँ के जनजीवन का क्या हाल है कोई नहीं पूछता सब दिल्ली व जयपुर के एसी होटलों में मजे से रह रहे है। लेकिन जनता मरती रहे ये कब तक ?

इस मौके पर किसान सभा के तहसील अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह, कोषाध्यक्ष महेश चाहर, जिला उपाध्यक्ष बजरंग बराला, नहर आन्दोलन प्रवक्ता लोक कलाकार विजेंद्र शास्त्री, सुनिल महीपाल, भिण्डराम किढवाना सीताराम योगी, गोविन्दराम चौराडी, मनोज पालोता, रोहिताश शर्मा, प्रिंस व प्रदीप सिरसला, प्रमोद, इन्द्र,सुघन रैबारी, सुनिल रैबारी, नरेश रैबारी बुगाला, राजू कुमावत, अनुप कुमावत, महेश चाहर, रामानंद आजाद, कर्मवीर, सूरतराम, सौरभ, करण, जयन्त, जयसिंह, मनोज महेन्द्र, जगराम आदि उपस्थित रहे

Related Articles