[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बीडीके अस्पताल में 4 दिन का नवजात मिला:NICU वार्ड में भर्ती किया, बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

बीडीके अस्पताल में 4 दिन का नवजात मिला:NICU वार्ड में भर्ती किया, बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ

बीडीके अस्पताल में 4 दिन का नवजात मिला:NICU वार्ड में भर्ती किया, बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ

झुंझुनूं : झुंझुनूं के राजकीय बीडीके अस्पताल के पालना गृह में 4 दिन का नवजात शिशु मिला है। बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ है। उसे अस्पताल के ही NICU वार्ड में भर्ती किया गया है।

वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. जितेन्द्र भांबू ने बताया कि बुधवार सुबह 7ः45 मिनट पर हॉस्पिटल के पालना गृह का सायरन बजा। सायरन बजते ही इमरजेंसी में मौजूद चिकित्सा कर्मी दौड़े। पालना गृह पहुंचकर देखा तो वहां हरे तौलिए में लिपटा नवजात शिशु रखा मिला। जिसे तुरंत ले जाकर प्राथमिक उपचार दिया गया।

नवजात का इलाज कर रहे डॉ. विजय झाझड़िया ने बताया कि नवजात मेल चाइल्ड है। बच्चे को एनआईसीयू वार्ड में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ है। जब मिला था तो थोड़ी डिहाइड्रेशन की दिक्कत थी। उन्होंने बताया कि नवजात का जन्म करीब 4 दिन पहले ही हुआ है। बच्चे के क्लैंप लगा हुआ था। हरे तौलिए में लिपटा हुआ था, उस हिसाब से नवजात का जन्म अस्पताल में हुआ है। डिलीवरी के बाद परिजन उसे पालना गृह में छोड़ गए। नवजात का वजन 2 किलो 396 ग्राम है। फिलहाल मामले में अस्पताल प्रबंधन ने लोकल पुलिस और बाल कल्याण समिति की टीम को भी सूचना दी है।

Related Articles