दिव्यांग विवाहिता के मुंह में कपड़ा ठूंसकर दुष्कर्म:नशे की गोलियां खाकर आया था आरोपी, जागने पर घरवालों ने बंधक बनाकर नग्न किया, बाल काटे
दिव्यांग विवाहिता के मुंह में कपड़ा ठूंसकर दुष्कर्म:नशे की गोलियां खाकर आया था आरोपी, जागने पर घरवालों ने बंधक बनाकर नग्न किया, बाल काटे
लालसोट : घर में घुसकर दिव्यांग विवाहिता के मुंह में कपड़ा ठूंसकर नशे की गोलियां खाकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। घटना का पता चलने पर परिजन और आसपास के लोगों ने आरोपी को बंधक बना लिया। सिर के बाल काट दिए और नग्न कर रातभर पिल्लर से बांधकर रखा।
घटना लालसोट (दौसा) के राहुवास थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात 12 बजे हुई है। सूचना पर शनिवार सुबह पुलिस गांव पहुंची और आरोपी को हिरासत में लिया। दुष्कर्मी के पास सेक्स वर्धक टेबलेट्स भी बरामद की गई।
नशे की गोलियां खाकर घुसा था घर में
जानकारी के अनुसार 40 वर्षीय दिव्यांग पीड़िता शुक्रवार रात को घर में सो रही थी। घर में सभी लोग मौजूद थे। आरोपी युवक ने उत्तेजक गोली खाकर शुक्रवार रात करीब 12 बजे कमरे में घुसकर विवाहिता से रेप किया। विवाहिता चिल्ला नहीं सके इसलिए उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। हालांकि, जैसे-तैसे कपड़ा हटाकर चीखी व चिल्लाई तो उसके पति व अन्य परिजनों को पता चल गया। गुस्साए परिजनों ने आरोपी युवक को रातभर अर्धनग्न कर मकान के पिलर से रस्सी बांधे रखा और उसके सिर के बाल काट दिए।
सूचना पर शनिवार सुबह पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक बाबूलाल मीना पुत्र हीरालाल को छुड़ाकर हिरासत में ले लिया। वहीं पीड़िता ने भी आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है, जिस पर पुलिस ने मेडिकल व अन्य कार्रवाई शुरू कर दी।
पुलिस व पीड़िता के परिजनों के अनुसार आरोपी युवक के जेब में सेक्स वर्धक टेबलेट्स भी मिली। आरोपी ने उत्तेजक गोली खाकर लगातार दुष्कर्म किया। पीड़िता ने पति के साथ शनिवार सुबह राहुवास थाने पहुंचकर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।