[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन का हुआ आयोजन, बुथ स्तर मजबुत होगा तो पार्टी मजबुत होगी : इंजीनियर धर्मपाल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन का हुआ आयोजन, बुथ स्तर मजबुत होगा तो पार्टी मजबुत होगी : इंजीनियर धर्मपाल

जनमानस शेखावाटी ब्यूरो  चीफ : आज़ाद अहमद खान

खेतड़ी नगर : केसीसी के भाजपा कार्यालय परिसर में गुरूवार को भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झुंझुनूं लोक सभा प्रत्याशी शुभकरण चौघरी थे। अध्यक्षता विधायक इंजी धर्मपाल गुर्जर ने की। पूर्व बड़ाऊ सरपंच फतेहसिंह शेखावत, पूर्व विधायक हजारीलाल गुर्जर, विधान सभा प्रभारी रतन सिंह तंवर, विधान सभा संयोजक शेर सिंह निर्वाण, विद्याधर सैनी, विस्तारक राजेश बोहरा, सुरेंद्र भाटिया, पवन मेघवाल मंचासीन मौजूद थे।

लोक सभा चुनाव को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं से चर्चा करते

इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर ने संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी की सबसे बड़ी ताकत उसके कार्यकर्ता होते है, लोक सभा चुनाव में कार्यकर्ता अपने बुथों पर पकड़ बनाएं रखे, प्रत्येक बुथ पर बढत मिली तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को साकार करने से कोई नही रोक सकता इस लिए अपने-अपने बुथों पर जाकर केंद्र सरकार द्वारा मिलने वाली जन हित योजनाओं के बारे में आमजन को समझाए।

लोकसभा प्रत्याशी शुभकरण चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार ने अपने दस साल के कार्यकाल में देश को प्रगति के पथ पर ले जाने का काम किया है, पहले एक समय था जब पड़ोसी देश भारत को आंख दिखाकर चुप रहने के लिए मजबूर कर देते थे, लेकिन अब नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनी सरकार ने राष्ट्र के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जिसके चलते आज भारत पूरे विश्व में अपनी अलग पहचान रखता है। उन्होंने कहा कि इस बार केंद्र में मोदी की सरकार रहने से देश विश्व शक्तियों की श्रेणी में पहले स्थान पर आ जाएंगा। उन्होंने कहा कि पार्टी को मजबूत बनाने में अंतिम छोर पर बैठे कार्यकर्ता के महत्वपूर्ण भूमिका होती है। ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति को संगठित होकर पार्टी की गतिविधियों में भाग लेना चाहिए तथा पार्टी के लिए बेहतर कार्य करना चाहिए। संचालन प्रभु राजोता ने किया।

इस मौके पर एड. रोहिताश मणकस, रसुलपुर सरपंच राजेश जांगिड़, देवता सरपंच रघुवीरसिंह, विश्वेंद्र नालपुरिया, ईश्वर पांडे, समाज सेवी हरीराम गुर्जर, सुभाष गुर्जर तातीजा, झंडु राम गुर्जर, जसरापुर मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र काजला, निखिल शर्मा, सतीश खरडिया, डा. सोमदत्त भगत, महीपाल दोराता, सतवीर दोराता, रामनिवास लादी, डा. रामशरण, संजय कुमार, रामसिंह खेदड़, धर्मा पहलवान, राजपाल ग्रेट, राजेश पायल, नरेश जोड़ा, महेंद्र काजला, कैलाश स्वामी, नाहरसिंह, ग्यारसीलाल, केसी दुधवा, महेंद्रसिंह, राकश टीबा, महेंद्र छाबड़ी सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related Articles