भाईचारे के साथ मनाई ईद, गले मिलकर दी एक-दूसरे को मुबारकबाद

जनमानस शेखावाटी ब्यूरो चीफ : आज़ाद अहमद खान
खेतड़ी नगर : गोठड़ा कस्बे व केसीसी टाउनशीप में ईद उल फितर का त्यौहार गुरूवार को को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। लोगों ने नमाज अदा की व अमन चैन की दुआएं मांगी। बुधवार देर शाम चांद दिखाई देने के साथ ही लोगों ने एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद देने का सिलसिला शुरू कर दिया। केसीसी टाउनशीप व गोठड़ा कस्बे में स्थित मस्जिद में गुरूवार सुबह साढ़े आठ बजे नमाज अदा कर अमन चैन की दुआएं मांगी। गुरूवार देर शाम तक लोगों के गले मिलने का और एक दूसरे को दुआ देने का दौर चलता रहा। हिंदू मुस्लिम का विभेद मिटाते हुए मुबारकबाद दी गई।

पूर्व विधायक दाताराम गुर्जर, रविंद्र फौजी, पूर्व उपप्रधान अमरसिंह गुर्जर, नासीर, खालिद, जितेंद्र सोनी, अभिषेक जांगिड़, महेंद्र, आलोक मान, आजाद खान, आरडी शर्मा, रामकिशोर शर्मा, रघूवीर डोई, रमेश कुमार, मुकेश अग्रवाल, संजय जिंदड़, नितिन, जगवीर सिंह, सुनिल गुर्जर आदि ने ईद की बंधाई दी।