[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

व्यापारी को कॉल कर 50 हजार की मांगी फिरौती:नहीं देने पर मारने की धमकी, कहा- तेरा हाल बालाजी शोरूम खंडेला की तरह कर देंगे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खंडेलाटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

व्यापारी को कॉल कर 50 हजार की मांगी फिरौती:नहीं देने पर मारने की धमकी, कहा- तेरा हाल बालाजी शोरूम खंडेला की तरह कर देंगे

व्यापारी को कॉल कर 50 हजार की मांगी फिरौती:नहीं देने पर मारने की धमकी, कहा- तेरा हाल बालाजी शोरूम खंडेला की तरह कर देंगे

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत

खंडेला : सीकर के खंडेला इलाके में बकरी चराने वाले युवक ने एक व्यापारी को धमकी दी है। उसने व्यापारी से 50 हजार की फिरौती मांगी। फोन पर उसने कहा कि यदि फिरौती नहीं दी तो बालाजी शोरूम खंडेला की तरह ही तेरा हाल कर देंगे, तुझे मार देंगे।थानाधिकारी इंद्रप्रकाश यादव ने बताया कि इस संबंध में खंडेला पुलिस थाने पर जैन मोहल्ला में स्थित ब्लैक स्टार फैंसी स्टोर के संचालक अजय कुमावत ने मुकदमा दर्ज करवाया है, जिसमें बताया कि 22 अगस्त की शाम करीब 5: 47 पर उसके मोबाइल नंबर पर एक कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद का नाम सरदार बताया और कहा कि वह बामरडा गांव का है। उसने फैंसी स्टोर संचालक से 50 हजार रुपए की फिरौती भी मांगी। जब संचालक ने वह पैसे देने से मना किया तो कहा कि तेरा हाल भी बालाजी शोरूम खंडेला की तरह ही कर देंगे, तुझे मार देंगे।

उन्होंने बताया कि आरोपी ने फैंसी स्टोर संचालक को वॉयस मैसेज भी भेजे। व्यापारी पुलिस के पास पहुंचा और मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामले में एक्शन लेते हुए कुछ ही घंटे में बकरी चराने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया।

मुकदमा दर्ज होने के बाद आज पुलिस फैंसी स्टोर भी पहुंची और जानकारी ली।
मुकदमा दर्ज होने के बाद आज पुलिस फैंसी स्टोर भी पहुंची और जानकारी ली।

बकरी चराता है आरोपी

इस रिपोर्ट पर खंडेला पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए मोबाइल नंबर के आधार पर मामले की जांच शुरू की। आरोपी की पहचान खंडेला के फतेहपुरा इलाके के रहने वाले सुआलाल (21) के रूप में हुई। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जो बकरी चराने का काम करता है।

बकरियों को छोड़ नाले में जा छिपा

जब आरोपी को पता चला कि पुलिस उसके पीछे लग गई है तो वह अपनी बकरियों को छोड़कर नाले में जाकर छिप गया। लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया। प्राथमिक पूछताछ में सामने आया है कि एक-दो दिन पहले आरोपी सुआलाल फैंसी स्टोर के सामने से गुजर रहा था। इस दौरान उसने संचालक अजय को पैसे गिनते हुए देख लिया। तब उसने वहां लिखे मोबाइल नंबर नोट कर लिए।

खंडेला में स्थित फैंसी स्टोर,जहां नंबर देखकर आरोपी सुआलाल ने व्यापारी को कॉल किया।
खंडेला में स्थित फैंसी स्टोर,जहां नंबर देखकर आरोपी सुआलाल ने व्यापारी को कॉल किया।

शोरूम पर हो चुकी फायरिंग

नंबर नोट करने के बाद उसने फिरौती के लिए कॉल किया। उसने बामरडा गांव का नाम इसलिए लिया क्योंकि उसने वहां के बदमाश विक्रम गुर्जर के बारे में सुना था। विक्रम ने खंडेला में बालाजी शोरूम पर फायरिंग की थी। साथ ही राजू ठेहट मर्डर में वह शामिल था। सुआलाल को लगा कि बामरडा का नाम लेने से फैंसी स्टोर संचालक डर जाएगा और फिरौती दे देगा।

Related Articles