देर रात तक खुब जमा भक्ती रस का कार्यक्रम पंचमुखी बालाजी मंदिर प्रांगण में
देर रात तक खुब जमा भक्ती रस का कार्यक्रम पंचमुखी बालाजी मंदिर प्रांगण में

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर मोचीवाडा स्थिती पंचमुखी बालाजी मंदिर प्रागण में देर रात्री तक कोटड़ी शक्ति सावित्री माता की भजन संध्या में श्रोता भक्ति रस में डुबे रहे। स्थानीय कलाकार नोगा पंडित एण्ड पार्टी ने भजन की रसधारा में उपस्थित भक्तो को झुमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में मातृशक्ति की उपस्थिती शानदार रही वही अनेक भक्तो ने भजनो पर झुमकर अपनी भक्ति का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर कोटड़ी शक्ति सावित्री माता का पुष्पो से भव्य श्रृगांर किया गया। मंदिर के पुजारी पंडित दुर्गादत्त हारित ने बताया कि कार्यक्रम अमावश्या के उपलक्ष में आयोजित हुआ जिसमें मंदिर परिसर को सजाया गया एवम् भक्तो का देर रात्री तक तांता लगा रहा। कार्यक्रम में शिवभक्त मण्डल के रतन बजाज, नितेश जोशी ने आयोजकिय भूमिका निभाई। इस अवसर पर महेश बावलिया, रवि दाधीच, विनोद ओझा, बजरंग सणखत, रतन चौहान, रामबाबू सोनी सहित अनेक श्रृद्वालू उपस्थित रहे।