चिड़ावा में पेड़ काटते समय हादसा:बिजली के दो पोल टूटे, कई वार्डों में आपूर्ति बाधित; पानी की सप्लाई भी रुकी
चिड़ावा में पेड़ काटते समय हादसा:बिजली के दो पोल टूटे, कई वार्डों में आपूर्ति बाधित; पानी की सप्लाई भी रुकी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : निरंजन सैन
चिड़ावा : चिड़ावा में शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया जब कोर्ट रोड स्थित भारद्वाज हॉस्पिटल के पास सूखा नीम काटते वक्त उसकी भारी डाली सीधे 11000 वॉल्ट की हाईटेंशन लाइन पर गिर गई। डाली के गिरने से दो बिजली के खंभे धराशाई हो गए और वार्ड 13 व 26 की बिजली सप्लाई बाधित हो गई। हादसे के समय सड़क पर आवाजाही नहीं होने से बड़ा नुकसान टल गया।
वार्ड नंबर 26 स्थित कोर्ट रोड पर नीम का पेड़ काटते वक्त हुई इस घटना से आसपास के लोग सहम गए। यदि उस समय रोड पर वाहन या पैदल यात्री मौजूद होते तो गंभीर हादसा हो सकता था। डाली गिरने से टूटे खंभों और बिखरे तारों की वजह से रास्ता जाम हो गया। भाजयुमो नगर अध्यक्ष अशोक शर्मा ने बताया कि सूचना मिलते ही विद्युत विभाग को अवगत कराया गया है। सप्लाई बहाल करने में समय लगेगा।