सीकर में घर में खड़ी बाइक चोरी, आसपास के घरों में भी झांककर देखते रहे, एक मोटरसाइकिल का लॉक नहीं तोड़ पाए
सीकर में घर में खड़ी बाइक चोरी, आसपास के घरों में भी झांककर देखते रहे, एक मोटरसाइकिल का लॉक नहीं तोड़ पाए

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
सीकर : सीकर के कोतवाली थाना इलाके में चोरों ने घर में खड़ी बाइक चुरा ली। चोरों ने पास के 4 से 5 घरों में भी झांककर देखा। एक अन्य मकान में बाइक का लॉक तोड़ने की कोशिश की। लेकिन सफल नहीं सके। पास लगे सीसीटीवी कैमरे में 3 चोर रिकॉर्ड हो गए। इसके आधार पर अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इस संबंध में सुनील कुमार ने कोतवाली पुलिस थाने में रिपोर्ट देकर बताया- वह सीकर में बलजी भूरजी कॉलोनी में किराए के मकान में रहते हैं। उनके पास अपने ताऊ की बाइक है। इसे 2014 से काम में ले रहे हैं। उन्होंने बाइक किराए के मकान में खड़ी की थी। जिसे चोर चोरी कर ले गए। उन्हें बाइक वहां नहीं दिखी तो पास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज चेक किए। इसमें 3 चोर मकानों में झांकते हुए नजर आ रहे हैं।
सुनील कुमार ने बताया-कि चोरों ने पास में ही स्थित एक मकान में बाइक का लॉक तोड़ने की कोशिश की। लेकिन वह सफल नहीं हो सके। चोरों ने रात के समय 4-5 मकानों में झांककर देखा। अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।