[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नालवा में गांव में विद्युत पोल में करंट से निराश्रित गोवंश की मौत


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़मंड्रेलाराजस्थानराज्य

नालवा में गांव में विद्युत पोल में करंट से निराश्रित गोवंश की मौत

दो महीने से करंट की शिकायत, विभाग ने नहीं उठाए कदम; ग्रामीणों में उबाल

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : निरंजन सैन

मंड्रेला : मंड्रेला-झुंझुनूं मुख्य सड़क पर स्थित नालवा गांव में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। सड़क किनारे खड़े एक विद्युत पोल में करंट फैल जाने से एक निराश्रित गोवंश की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद से गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है।ग्रामीणों का कहना है कि करीब दो महीने से पोल में करंट आने की समस्या बनी हुई थी। कई बार इस बारे में विद्युत विभाग को सूचना दी गई, लेकिन विभाग की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। ग्रामीणों का आरोप है कि विभाग की लापरवाही ही इस दर्दनाक हादसे की बड़ी वजह है। ग्रामीण ने बताया कि यह जहां पोल है उसके आगे से ही मंड्रेला-झुंझुनूं मुख्य सड़क मार्ग है।भारी संख्या में गोवंश और राहगीरों की आवाजाही रहती है, ऐसे में यह हादसा कभी भी बड़ा रूप ले सकता था। ग्रामीणों ने कहा कि वे कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन विभाग ने कभी मौके पर आकर जांच करना तक जरूरी नहीं समझा। वहीं नालवा में कार्यरत विद्युत विभाग के लाइनमैन संदीप कुमार ने ग्रामीणों के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि हमारे पास पोल में करंट आने की कोई भी शिकायत दर्ज नहीं हुई है। ग्रामीणों में गुस्सा, कार्रवाई की मांग घटना के बाद से ग्रामीणों में भारी गुस्सा है। उन्होंने विद्युत विभाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अगर समय रहते विभाग ने कार्रवाई की होती तो इस मासूम गोवंश की जान बच सकती थी। ग्रामीणों ने मांग की है कि विद्युत पोल की पूरी जांच हो और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए स्थायी समाधान निकाला जाए।ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही कार्रवाई नहीं की गई, तो वे विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।

Related Articles