[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ककराना में डीजे के साथ निकली गणगौर की शाही सवारी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

ककराना में डीजे के साथ निकली गणगौर की शाही सवारी

अनेक प्रतियोगिताओं के साथ धूमधाम से भरा मेला। रात्रि को दिल्ली की मशहूर पार्टी द्वारा सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : भरत सिंह कटारिया 

ककराना : गांव का प्रसिद्ध गणगौर मेला ग्राम पंचायत भवन के सामने प्रति वर्ष की भांति समस्त ग्रामीणों के सहयोग से बड़े धूमधाम आयोजित हुआ। मेले में गणगौर की शाही सवारी सुमेर सिंह शेखावत के घर से डीजे के साथ ट्रेक्टर ट्राली में सवार होकर गांव के मुख्य मार्गों से होती हुई निकली। सवारी मेला स्थल पहुंचने पर नव विवाहित युवतियों व अन्य महिलाओं ने ईशर गणगौर का मंगल गीतों के साथ विधि विधान पूर्वक पूजन किया गया। इसके बाद मेले से सवारी रवाना होकर सतीवाली ढाणी पहुंचने पर विसर्जन किया गया।

मेले में आयोजित बाॅलीबाॅल प्रतियोगिता में माधोगढ़, चंवरा, गढलाकला, नंगली, ककराना, बड़ाऊ, नीमकाथाना, अशोक नगर पौंख सहित आठ टीमों ने भाग लिया। नीमकाथाना टीम विजेता रही। जिसको मेला कमेटी द्वारा 3600 रुपए का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। उपविजेता अशोक नगर पौंख टीम को 3100/ का नकद इनाम दिया गया एवं बाॅलीबाॅल प्रतियोगिता के रैफरी जितेन्द्र शर्मा मैनपुरा,व व्यवस्था कार्य मास्टर सम्पत सिंह, मंजीत सिंह, विक्रम सिंह ने सम्भाल रखा था।

कुश्ती दंगल में कांकरिया, चंवरा, गढलाकला, माधोगढ़ सहित आसपास के नामी पहलवानों ने भाग लिया एवं 2100 रुपए की अंतिम कुश्ती प्रतियोगिता नई कोठी माधोगढ़ के पहलवान ने रोचक दांव पेंच लड़ाते हुए फाइनल कुश्ती विजेता बने। कुश्ती प्रतियोगिता का संचालन सरपंच प्रतिनिधि प्रभाती लाल सैनी,शिशराम गुर्जर, बनवारी लाल शर्मा, रामलाल स्वामी व बनवारी लाल कालरिया द्वारा किया गया। रात्रि में दिल्ली की मशहूर पार्टी द्वारा सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। गायक कलाकार मोहन महरिया व सुरेंद्र माली एण्ड पार्टी और मशहूर नृत्यांगना रिया राठी, मधु बेबी व अंशुका शर्मा द्वारा शानदार प्रस्तुति दी।

मेले में मंच पर सरपंच प्रतिनिधि प्रभाती लाल सैनी पूर्व सरपंच उमराव भडाणा, गोवर्धन कुमावत,गोवर्धन लाल योगी, मास्टर प्रभु दयाल सैनी, हीरालाल गिरदावर, महावीर सिंह महलवाले, मातादीन गुर्जर सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।मेले में दुकानदारों से ग्रामीण महिलाओं ने जमकर खरीदारी एवं मेले का सभी ने लुत्फ उठाया। मेले पर मंच का संचालन ईश्वर सिंह व जनकपाल सिंह शेखावत द्वारा किया गया।

Related Articles