Haryana School Bus Accident: छुट्टी के दिन क्यों खोला स्कूल? नशे में था ड्राइवर, 8 मासूमों की मौत का जिम्मेदार कौन?
Mahendragarh School Bus Accident: हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में स्कूल बस हादसे का शिकार हो गई, जिसमें 8 बच्चों की मौत हो गई है। वहीं कई बच्चे गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं, जिनमें से कई बच्चे रेवाड़ी रेफर किए गए है। वहीं बस पूरी तरह से चकनाचूर हो गई।

Mahendragarh School Bus Accident Inside Story: खून से सने कपड़े, रोते बिलखते बच्चे और उन्हें संभालते उनके मां-बाप और डॉक्टर, अस्पताल में दर्दनाक मंजर देखकर शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा की आंखें भर आईं। भरे मन से उन्होंने बच्चों को चॉकलेट-टॉफियां देकर बहलाने की कोशिश की, लेकिन दर्द से बेहाल बच्चे अपने आंसू नहीं रोक पाए। बच्चों की हालत देख शिक्षा मंत्री भड़क गईं और उन्होंने मीडिया से रूबरू होकर हादसे (School Bus Accident in Haryana) पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की।
उन्होंने कहा कि स्कूल बस (Mahendragarh School Bus Accident) के ड्राइवर, स्कूल प्रिंसिपल और संचालक के खिलाफ केस दर्ज कराएंगे। अगर स्कूल ड्राइवर वाकई हादसे के वक्त नशे में मिला तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो, यह हम सुनिश्चित करांएगे। उस इंसान के कारण 8 मासूमों की जान चली गई। बच्चे अस्पताल पहुंच गए, खून बह गया, इसकी जिम्मेदारी तो स्कूल को ही लेनी पड़ेगी और सजा भी भुगतनी पड़ेगी। बच्चों से मिलकर आ रही हूं, उनकी हालत खतरे से बाहर है, लेकिन बच्चे काफी दर्द में हैं।
राहगीरों ने बचाव अभियान चलाते हुए घायल बच्चों को बसों से बाहर निकाला। हादसे (School Bus Accident in Haryana) की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर जुटे। बच्चों के अभिभावक भी आनन फानन में मौके पर पहुंचे। हादसे की जानकारी पुलिस को दी तो थाना प्रभारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और बच्चों के शव कब्जे में लिए। कुछ बच्चों की हालत नाजुक बनी हुई है, जिन्हें रेवाड़ी रेफर किया गया है।
#WATCH | Five students dead, 15 injured after a private school bus meets with an accident in Mahendragarh's Kanina, in Haryana. pic.twitter.com/jhRvJo0hXg
— ANI (@ANI) April 11, 2024
मुख्यमंत्री ने हादसे पर यह प्रतिक्रिया व्यक्त की…
#WATCH | On Mahendragarh school bus accident, Haryana CM Nayab Singh Saini says, "I am saddened by the school bus accident in Kanina, Mahendragarh. My sympathies are with the families who have lost their children. Strict action will be taken against those found guilty in the… pic.twitter.com/UCn4MFh1Nb
— ANI (@ANI) April 11, 2024
हादसा होने के कई कारण आए सामने
कनीना थाना प्रभारी उदयभान के अनुसार, बस हादसा होने के एक नहीं बल्कि कई कारण सामने आए हैं। पहली वजह छुट्टी के दिन भी स्कूल का खोलना है। आज ईद की सरकारी छुट्टी है, इसके बावजूद प्राइवेट स्कूल खुला और बस बच्चों को लेने पहुंची। दूसरी वजह बस ड्राइवर का नशे में होना है। इसका खुलासा एक छात्र ने अपने बयान में भी किया है। उसने बताया कि ड्राइवर नशे में था, उसके पास खड़े होने दुर्गंध आ गई थी।
तीसरी वजह स्पीड और ओवरटेकिंग है। ड्राइवर 100 से ज्यादा की स्पीड पर ड्राइव कर रहा होगा और उसे ओवरटेक करने की कोशिश की होगी, जिस वजह से बस का बैलेंस बिगड़ा और वह सड़क किनारे पलट गई। पुलिस जांच में एक और खामी यह सामने आई है कि बस के डॉक्यूमेंट पूरे नहीं थे। फिटनेस सर्टिफिकेट भी एक्सपायर हो चुका था। इसके बावजूद बस स्कूल में इस्तेमाल हो रही थी। इसलिए भी कार्रवाई होगी।
परिवहन मंत्री ने हादसे की तीखी प्रतिक्रिया दी…
#WATCH | On Mahendragarh school bus accident, Haryana Transport Minister Aseem Goel says, "A high-level committee will probe the incident. FIR to be registered against the school. In March, a fine of Rs 15000 was imposed on this school bus due to incomplete papers. The negligence… pic.twitter.com/0BXjhzMwyT
— ANI (@ANI) April 11, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुर्घटना पर दुख जताते हुए कहा कि हरियाणा के महेंद्रगढ़ में हुआ बस हादसा अत्यंत पीड़ादायक है। मेरी शोक-संवेदनाएं उन सभी परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने इस दुर्घटना में अपने बच्चों को खोया है। इसके साथ ही मैं सभी घायल बच्चों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों और उनके परिजनों की हरसंभव सहायता में जुटा है।
हरियाणा के महेंद्रगढ़ में हुआ बस हादसा अत्यंत पीड़ादायक है। मेरी शोक-संवेदनाएं उन सभी परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने इस दुर्घटना में अपने बच्चों को खोया है। इसके साथ ही मैं सभी घायल बच्चों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों…
— Narendra Modi (@narendramodi) April 11, 2024
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में स्कूल बस दुर्घटना में अनेक मासूम बच्चों की मृत्यु का समाचार हृदय विदारक है। ईश्वर शोक संतप्त माता-पिता एवं परिजनों को यह क्रूर आघात सहने की शक्ति प्रदान करें। मैं घायल हुए बच्चों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।
हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में स्कूल बस दुर्घटना में अनेक मासूम बच्चों की मृत्यु का समाचार हृदय विदारक है। ईश्वर शोक संतप्त माता-पिता एवं परिजनों को यह क्रूर आघात सहने की शक्ति प्रदान करें। मैं घायल हुए बच्चों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूँ।
— President of India (@rashtrapatibhvn) April 11, 2024
स्कूल की प्रिंसिपल, सचिव व बस चालक को गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा के दिशा-निर्देशों में मामले में कार्रवाई के लिए सीआईए महेंद्रगढ़, साइबर सेल और थाना शहर कनीना की टीमों का गठन किया गया। एसपी निर्देशानुसार गठित टीमों ने बस चालक धर्मेंद्र वासी सेहलंग को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद टीमों ने छापामारी करते हुए स्कूल प्रिंसिपल दीप्ति वासी कनीना को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मामले में एक आरोपी होशियार सिंह कनीना स्कूल के सचिव को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
ओवरटेकिंग हादसे का कारण
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे का कारण ओवरटेक हो सकता है, क्योंकि सड़क पर ट्रैफिक ज्यादा होता है। ड्राइवर तेज स्पीड से ड्राइव कर रहा था कि अचानक ओवरटेक करने के चक्कर में बैलेंस बिगड़ गया और बस सड़क किनारे पलट गई। बच्चे चीखने चिल्लाने लगे तो राहगीर दौड़े आए और बचाव अभियान चलाया।
ड्राइवर पर शराब के नशे में होने का आरोप
थाना प्रभारी उदयभान ने बताया कि GLP नामक प्राइवेट स्कूल की बस थी, जो कनीना कस्बे में है। आज ईद की छुट्टी थी, लेकिन छुट्टी के दिन स्कूल क्यों खोला गया, इसकी जांच की जाएगी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ड्राइवर ने शराब पी हुई थी, इसकी भी जांच करेंगे। घायल बच्चों की हालत खतरे से बाहर है।
हरियाणा की शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने निजी अस्पताल में पहुंच कर 12 छात्रों का हाल-चाल जाना। इस दौरान उन्होंने सीमा त्रिखा ने कहा कि निजी स्कूल संचालक व्यापार करना बंद करें। कहा कि निजी स्कूल संचालक को नियमों का पालन करना चाहिए। मंत्री ने कहा कि ड्राइवर के साथ-साथ स्कूल के प्रिंसिपल व मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।
उन्होंने कहा कहा कि ईद के अवकाश के दिन स्कूल खोलना गंभीर बात है। इसको लेकर प्रदेश के सभी शिक्षा अधिकारी को कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वाले स्कूलों के खिलाफ की कड़ी कार्रवाई जाएगी।
हादसे को लेकर उपायुक्त ने कहा कि प्रशासन की तरफ से घायलों की हर संभव मदद की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रशासन की निगरानी में बेहतर उपचार हो रहा है। इस साथ ही डीसी ने स्कूल प्रशासन पर कार्रवाई करने की बात कही है। वहीं, बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल की मान्यता को रद्द करने के लिए लिखा है।
जीएलपी स्कूल कनीना की बस गांव सेहलंग, खेड़ी-तलवाना, खरकड़ा बास, धनौंदा रूट से करीब 43 बच्चों को बैठाया था। इसके बाद करीब 8:30 बजे जब गांव उन्हाणी के नजदीक स्थित महाविद्यालय के पास पहुंची तो मोड़ पर चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया और पेड़ से टकराने के बाद बस पलट गई। कुछ प्रत्यदर्शियों का कहना है कि बस चालक शराब के नशे में था।
हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई, इसी दौरान आसपास के लोगों एवं सड़क पर दोनों ओर से आ रहे वाहन चालकों ने मौके से बच्चों को बस से निकालकर अपने वाहनों में अस्पतालों में पहुंचाया। हादसे के बाद महज आधे घंटे में ही घटना स्थल पर 300 से अधिक लोग मदद को पहुंच गए। पुलिस ने गाड़ी चालक को मौके से ही हिरासत में ले लिया।
बच्चों को कनीना के एक निजी तथा उप नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चार बच्चों को मृत घोषित कर दिया जबकि हादसे के महज एक घंटे बाद ही गंभीर रूप से घायल दो बच्चों ने भी उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद मौके पर ही चार बच्चों की मौत हो गई थी।
बस चालक धर्मेंद्र निवासी सेहलंग को मेडिकल के लिए नागरिक अस्पताल महेंद्रगढ़ पहुंचाया गया। बताया जा रहा है कि यक्षु, सत्यम व संदीप निवासी झाड़ली, वंश व दुष्यंत निवासी धनौंदा व युवराज की मौत हो गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल बच्चों को रेवाड़ी महेंद्रगढ़ में कनीना की निजी अस्पतालों में उपचार के लिए एडमिट कराया गया है।
निहाल अस्पताल के निदेशक रवि कौशिक ने बताया, “…हमारे पास 20 बच्चे आए थे जिसमें से 4 की मौत हो चुकी थी और एक बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई… हम 15 बच्चों को बचा पाए हैं, जिनकी हालत अब ठीक है
#WATCH हरियाणा: निहाल अस्पताल के निदेशक रवि कौशिक ने बताया, "…हमारे पास 20 बच्चे आए थे जिसमें से 4 की मौत हो चुकी थी और एक बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई… हम 15 बच्चों को बचा पाए हैं, जिनकी हालत अब ठीक है…" https://t.co/1G0vh8xhQa pic.twitter.com/dMbLEsDzTR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 11, 2024
हादसे पर पूर्व सीएम दुष्यंत चौटाला ने जताया दुख
उन्हानी गाँव में हुई घटना पर – छुट्टी वाले दिन स्कूल चलाया जा रहा था और जानकारी मिली है कि दुर्घटना ग्रस्त बस में अनेक खामियां थी। मैं चाहूँगा कि हरियाणा सरकार तुरंत ACS एजुकेशन के अंडर एक कमेटी बना कर मॉनिटर करें और जो भी एक्शन जरुरी हो वो लिया जाये। दुर्घटनास्थल पर हमारी पार्टी… pic.twitter.com/o6v2y1MOtO
— Dushyant Chautala (@Dchautala) April 11, 2024
ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि मृतक बच्चों की आत्मा को शान्ति प्रदान करें और घायलों को जल्द स्वस्थ करें। भगवान से प्रार्थना है कि बच्चों के परिवार को ये अपार पीड़ा सहने की शक्ति दें।
महेंद्रगढ़ के उन्हानी गाँव में स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त होने का दुःखद समाचार मिला है जिसमें बच्चों के निधन और कुछ बच्चों के घायल होने की हृदय विदारक सूचना है। ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि मृतक बच्चों की आत्मा को शान्ति प्रदान करे और घायलों को जल्द स्वस्थ करे। भगवान से प्रार्थना…
— Dushyant Chautala (@Dchautala) April 11, 2024
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने जताया दुख
हरियाणा के महेंद्रगढ़ में स्कूल बस का दुर्घटनाग्रस्त होना बेहद दुःखद है। मेरी संवेदनाएँ मृतक बच्चों के शोक संतप्त परिजनों के साथ है। ईश्वर उन्हें यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। स्थानीय प्रशासन के द्वारा घायल बच्चों को सहायता पहुँचाई जा रही है। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना…
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) April 11, 2024
एक निजी स्कूल बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से घायल हुए एक छात्र का कहना है कि ड्राइवर नशे में था और उसने स्पीड 120 कर रखी थी, जिससे संतुलन बिगड़ गया और ये बड़ा हादसा हो गया।
#WATCH | Haryana: A student, who suffered injuries after a private school bus met with an accident in Mahendragarh's Kanina says, "…The driver was drunk and he kept the speed at 120 which led to misbalance…" pic.twitter.com/zdheKME2CE
— ANI (@ANI) April 11, 2024
हरियाणा सीएम नायब सैनी ने जताया दुख
महेंद्रगढ़ के कनीना में स्कूल बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से आहत हूं।मेरी संवेदनाएं उन शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने मासूम बच्चे खोए हैं।
स्थानीय प्रशासन घायलों की सहायता के लिए मुस्तैद है।सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
— Nayab Saini (मोदी का परिवार) (@NayabSainiBJP) April 11, 2024
पूर्व सीएम मनोहर लाल ने हादसे पर जताया दुख
कनीना में स्कूल बस के दुर्घटनाग्रस्त होने का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ जिसमें कुछ बच्चों की असामयिक मृत्यु होने और कुछ के घायल होने की सूचना है।
मैं सभी शोकसंतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करता हूँ और घायल बच्चों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।— Manohar Lal (मोदी का परिवार) (@mlkhattar) April 11, 2024
हरियाणा भाजपा के प्रभारी बिप्लब कुमार देब ने जताया दुख
महेंद्रगढ़ के कनीना में स्कूल बस के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण कुछ बच्चों की असामयिक मृत्यु होने और कुछ के घायल होने का समाचार अत्यंत दुःखद है।
मैं सभी शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करता हूँ और माता त्रिपुरसुन्दरी से घायल बच्चों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना…
— Biplab Kumar Deb (MODI Ka Parivar) (@BjpBiplab) April 11, 2024
कांग्रेस नेता किरण चौधरी ने हादसे पर जताया दुख
महेंद्रगढ़ के कनीना में एक निजी स्कूलों की बस की दुर्घटना की दुखद खबर मिली है ।
इस हादसे में जिन मासूमों की मौत हुई है उनके परिजनों के साथ हमार गहरी सहानुभूति और संवेदना है, भगवान परिवार को इस दुःखद घड़ी को सहन करने की हिम्मत प्रदान करें।
इसके साथ ही हादसे में जो घायल है भगवान…
— Kiran Choudhry (@officekiran) April 11, 2024
पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हादसे पर दुख जताया
नारनौल के उनहानी के पास स्कूल बस के दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में कई बच्चों की दु:खद मृत्यु और कई बच्चों के घायल होने की खबर पीड़ादायक है।
इस हादसे में अपने बच्चों को खोने वाले परिजनों के प्रति मैं गहरी संवेदनाएं प्रकट करता हूँ। ईश्वर से प्रार्थना है कि बस दुर्घटना में घायल बच्चे…
— Bhupinder S Hooda (@BhupinderShooda) April 11, 2024
राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा ने कहा दुर्घटना में कई बच्चों की दुःखद मौत
नारनौल के उनहानी गांव के पास हुई स्कूल बस दुर्घटना में कई बच्चों की दुःखद मृत्यु और कई बच्चों के घायल होने का समाचार सुनकर मन विचलित है।
ईश्वर से प्रार्थना है कि इस हादसे में घायल बच्चों को जल्द स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। राज्य सरकार व स्थानीय प्रशासन से अनुरोध है कि पीड़ित…
— Deepender S Hooda (@DeependerSHooda) April 11, 2024
बस का फिटनेस सर्टिफिकेट एक्सपायर
जानकारी के मुताबिक, इस स्कूल बस के डॉक्यूमेंट भी कंप्लीट नहीं है। फिटनेस सर्टिफिकेट एक्सपायर दिखाया जा रहा है। इसके बाद भी स्कूल इस बस को चला रहा था। HR66A7514 बस स्कूल के नाम से रजिस्टर्ड है। 10 अप्रैल 2015 रजिस्ट्रेशन डेेट है। आरटीए महेंद्रगढ़ से रजिस्टर्ड है। 30 अगस्त 2017 से इंश्योरेंस नहीं हुआ है। यानी 7 साल पहले खरीदी गई बस का इंश्योरेंस 7 साल से नहीं हुआ है। फिटनेस 23 अगस्त 2018 से नहीं जांची गई है। पॉल्यूशन भी 18 मार्च 2024 तक था जो समय पूरा हो चुका है।