रतनगढ़ में व्यापारी से मारपीट के 2 आरोपी गिरफ्तार:सीसीटीवी फुटेज से बनाए स्केच की मदद से आए पकड़ में, स्कॉर्पियो जब्त
रतनगढ़ में व्यापारी से मारपीट के 2 आरोपी गिरफ्तार:सीसीटीवी फुटेज से बनाए स्केच की मदद से आए पकड़ में, स्कॉर्पियो जब्त

रतनगढ़ : चूरू जिले के रतनगढ़ में टाइल्स व्यापारी से लूट और मारपीट के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से बनाए डमी स्केच के आधार पर आरोपियों को पकड़ा है। बछरारा निवासी सुनील जाट 17 अगस्त को अपनी कार से रतनगढ़ स्थित शोरूम जा रहा था। घुमांदा और रतनगढ़ के बीच स्कॉर्पियो में सवार चार लोगों ने उनकी कार को रोका। आरोपियों ने कार के दोनों तरफ से आकर सुनील के साथ मारपीट की। उन्होंने सुनील का सिर सीट से टकरा दिया, जिससे उसे चोट आई।
रतनगढ़ थाने के एएसआई सुरेश कुमार के अनुसार पीड़ित की शिकायत पर तुरंत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की। फुटेज से डमी स्केच बनाकर आरोपियों की फोटो सर्कुलेट की गई। जांच में भालेरी बीकासी निवासी भवानी सिंह (20) और घंटेल निवासी चेतन जाट (20) की पहचान हुई। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। वारदात में इस्तेमाल की गई स्कॉर्पियो को भी जब्त कर लिया गया है। पुलिस अब दोनों आरोपियों से पूछताछ कर अन्य दो फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।