ढाणी बाढ़ान में प्राचीन गणगौर मेले में कुश्ती प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, बागोत का अन्नी ने जीती कुश्ती

जनमानस शेखावाटी ब्यूरो चीफ : आज़ाद अहमद खान
खेतड़ी : ढाणी बाढ़ान में प्राचीन लोक त्यौहार गणगौर महोत्सव के दौरान प्रति वर्ष की भांति गणगौर भव्य मेले का आयोजन हुआ। आयोजन समिति के अध्यक्ष जनक सिंह के सानिध्य में मेले का आयोजन हुआ। सामाजिक कार्यकर्ता तनुज सिंह ढाणी बाढ़ान ने बताया की गणगौर हमारी पौराणिक पहचान है, जिसको ग्रामीण बड़े ही हर्षो उल्लास के साथ पर्व के तौर पर मनाया जाता है। इस दौरान ढाणी में ईशर गणगौर की विशेष झांकी निकाली गई है। साथ ही मेले का आयोजन किया गया जिसमें घुड़दौड़, बालक वर्ग की दौड़ प्रतियोगिता सहित कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
कुश्ती प्रतियोगिता में हरियाणा सहित आसपास के पहलवानों ने भाग लिया। 11000 हजार रुपए की कुश्ती हरियाणा के पेरा निवासी धर्मवीर पहलवान व हरियाणा के बागोत निवासी अन्नी के बीच खेला गया जिसमें को अन्नी बागोत ने धर्मवीर पहलवान को हरा कर कुश्ती जीती।
इस दौरान पूर्व सरपंच नरेंद्र सिंह, भीम सिंह नेशनल खिलाड़ी, कैप्टन इंद्र सिंह, राज्य स्तरीय पहलवान राजेंद्र सिंह, मोहन सिंह, पिंकू शेखावत, आशु सिंह, रिपुदमन सिंह, सुमित सिंह, जयपाल सिंह, जितेंद्र सिंह, राजेश सिंह, अनिल सिंह हजारों ग्रामीण उपस्थित रहे।