राजनैतिक जागृति से हर काम संभव है: यशवर्धन सिंह शेखावत
राजनैतिक जागृति से हर काम संभव है: यशवर्धन सिंह शेखावत

जनमानस शेखावाटी ब्यूरो चीफ : आज़ाद अहमद खान
खेतड़ी : ग्राम ढाणी बाढ़ान के शक्ति माता मंदिर में समस्त ग्रामीणों द्वारा गुरुवार कोअभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यशवर्धन सिंह शेखावत थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में फतेसिंह शेखावत मौजूद थे। ढाणी बाढ़ान को पुनः खेतड़ी तहसील में शामिल करवाने में अहम भूमिका निभाने वाले सामाजिक कार्यकर्ता यशवर्धन सिंह शेखावत, भाजपा नेता फतेह सिंह बड़ाउ का ग्रामीणों द्वारा साफा पहनाकर, तलवार व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया।
यशवर्धन सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि जब तक एक होकर अपनी ताकत नही दिखाओगे तब तक कोई भी कार्य नही हो सकता, जिसका जीता जागता उदाहरण आप का गांव है। आप सब की एकता के कारण ही आपके गांव को फिर से खेतड़ी तहसील में शामिल करना पड़ा। इसमें किसी एक व्यक्ति का योगदान न होकर सामूहिक प्रयासों की जीत हुई है। उन्होंने कहा कि हम राजनैतिक रूप से जागृत होंगे तो सब काम संभव है। कार्यक्रम में फतेह सिंह ने कहा की गांव की पीड़ा को हमने खुद की पीड़ा समझा प्रयास किया जिससे काम हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर्नल रामोतार सिंह शेखावत ने की।
इस दौरान रोताश सिंह, जनक सिंह, आशु सिंह, सुरेंद्र सिंह, कप्तान भंवर सिंह, गोविंद सिंह,ओम कंवर, सूबे. महेंद्र सिंह, राजेश सिंह, सीताराम सिंह, जयपाल सिंह, रिशाल सिंह, तनुज सिंह, नरपाल सिंह, लखन सिंह, राजपाल सिंह, रणवीर सिंह, नवीन सिंह, भीम सिंह, प्रवीण सिंह, अजय सिंह, नेपाल सिंह सहित सैंकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।