[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर में राजस्थान दिवस पर लोक कलाकारों ने किए नृत्य:बोले- लुप्त हो रही प्राचीन कलाओं को बचाना होगा, स्मृति वन में दैऊ खान मांगणियार देंगे परफॉर्मेंस


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर में राजस्थान दिवस पर लोक कलाकारों ने किए नृत्य:बोले- लुप्त हो रही प्राचीन कलाओं को बचाना होगा, स्मृति वन में दैऊ खान मांगणियार देंगे परफॉर्मेंस

सीकर में राजस्थान दिवस पर लोक कलाकारों ने किए नृत्य:बोले- लुप्त हो रही प्राचीन कलाओं को बचाना होगा, स्मृति वन में दैऊ खान मांगणियार देंगे परफॉर्मेंस

सीकर : राजस्थान दिवस पर सीकर जिला म्यूजियम में पर्यटन विभाग की ओर से जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लोक कलाकारों ने कच्छी घोड़ी नृत्य, कठपुतली नृत्य साहित अनेक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।

सीकर पर्यटन विभाग की सहायक निदेशक अनु शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में मूलचंद भारती संस्कृति लोक कला मण्डल, जयपुर के कलाकरों ने कठपुतली के माध्यम से आगामी लोकसभा चुनावों में मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।

वहीं कलाकारों ने ‘चालों रें वोट देवण चाला’ कच्छी घोड़ी नृत्य, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आमजन को 19 अप्रेल को होने वाले लोकसभा चुनावों में स्वतंत्र, निर्भिक होकर अपना वोट डालकर अच्छी सरकार बनाने की बात कही। शाम को 6:30 बजे स्मृति वन में चंग ढप नृत्य का आयोजन किया जाएगा। जिसमें दैऊ खान मांगणियार भी परफॉर्मेंस देंगे।

कठपुतली से नृत्य दिखाता लोक कलाकार।
कठपुतली से नृत्य दिखाता लोक कलाकार।

लोक कलाकारों ने कहा कि हमें हमारी प्राचीन लोक कला और संस्कृति को जानना चाहिए और कलाकारों को अपनी कला दिखाने के लिए मंच देना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारी प्राचीन लोक कलाएं आज लुप्त हो रही है। सभी को मिलकर लोक कलाओं को बचाना होगा।

स्वीप कार्यक्रम के तहत ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की शपथ दिलाई गई।
स्वीप कार्यक्रम के तहत ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की शपथ दिलाई गई।

Related Articles