नहर की मांग को लेकर धरना जारी:ग्रामीणों ने कहा- नहर नहीं आई तो जमीन बंजर हो जाएगी, लोग बेरोजगार होंगे
नहर की मांग को लेकर धरना जारी:ग्रामीणों ने कहा- नहर नहीं आई तो जमीन बंजर हो जाएगी, लोग बेरोजगार होंगे

चिड़ावा : चिड़ावा सिंघाना सड़क मार्ग स्थित बस स्टैंड लालचौक पर नहर मांग रहे किसानों का धरना जारी है। किसान सभा के बैनर तले किसान सभा के तहसील अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में 89 वें दिन भी धरना जारी रहा। धरने पर शामिल होने आई राजेश देवी बडसरीबास ने कहा कि हमारे क्षेत्र में सूख रहे पानी की वजह से हमारे जीवन के सभी पहलुओं पर असर पड़ा है। जिसमें बच्चों की शिक्षा सबसे ज्यादा प्रभावित हो रही है।
यदि सरकार नहर लाती है तो क्षेत्र को संजीवनी मिल जाएगी। वरना क्षेत्र बंजर हो जाएगा। युवा पीढ़ी के सामने रोजगार के नाम पर अंधकार है। ऐसे में युवाओं के सामने खेती से जुड़े रोजगार के अलावा कुछ और नहीं है। परन्तु यहां भी सिंचाई के लिए नहर बिना कोई अन्य चारा नहीं है।
जिला किसान सभा उपाध्यक्ष बजरंग बराला व शेखावाटी नहर आन्दोलन प्रवक्ता लोक कलाकार विजेंद्र शास्त्री ने कहा कि जब तक चुनाव आचार संहिता है किसी भी प्रकार का उलंघन नहीं होगा। शान्ति से किसान धरने पर हैं। उसके बाद हरसंभव प्रयास नहर के लिए होगा।
धरने पर शनिवार को राजवीर, सतवीर योगी, योगेश महरिया, रणवीर, पूर्णाराम, सुनिल किढवाना, प्रवीण, अमित भढाणा, अभिषेक, अंकित, सचिन, सौरभ, करण, जयसिंह, सचिन भढाणा, सुचित गुर्जर, महेन्द्र, मनोज, कपिल, सतपाल, महेश, सुमेश देवी आदि उपस्थित रहे।