[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

IPL में सुरक्षा के नाम पर लूट:जयपुर में मैच से पहले हैड फोन और स्मार्ट वॉच रखवा ली, बाद में गायब हुआ सामान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

IPL में सुरक्षा के नाम पर लूट:जयपुर में मैच से पहले हैड फोन और स्मार्ट वॉच रखवा ली, बाद में गायब हुआ सामान

IPL में सुरक्षा के नाम पर लूट:जयपुर में मैच से पहले हैड फोन और स्मार्ट वॉच रखवा ली, बाद में गायब हुआ सामान

जयपुर : आईपीएल मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स दोनों गुरुवार को मैच जीतने के लिए जूझ रहे थे। इस दौरान ग्राउंड के बाहर एंट्री पॉइंटों पर दर्शक भी बाउंसरों की मनमर्जियों के आगे बेबस नजर आए। अव्यवस्थाओं का आलम ऐसा था कि एंट्री गेट पर सुरक्षा का हवाला देकर लोगों की कड़े, सिक्के, हैड फोन और स्मार्ट वॉच तक रखवा लिए। हैरत की बात कि सामान जमा करवाने के लिए ग्राउंड पर कोई भी लॉकर रूम नहीं बना रखा था। मैच खत्म होने से पहले ही बाउंसर और सामान दोनों गायब।

ऐसे में कई लोग अपने सामान के लिए इधर-उधर भटकते नजर आए। पहले मैच के दौरान आई शिकायतों के बाद हमारे रिपोर्टरों ने एसएमएस स्टेडियम के चारों एंट्री पॉइंट से स्थिति जानने की कोशिश की। आईपीएल के सफल आयोजन की जिम्मेदारी क्रीड़ा परिषद की है। व्यवस्थाओं के लिए 7 कमेटियां बनाई गई हैं। इसमें 2 कमेटियों के 10 अधिकारियों के पास सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा था फिर भी सिस्टम मूकदर्शक बना रहा।

व्हीलचेयर भी ग्राउंड के अंदर नहीं जाने दी।
व्हीलचेयर भी ग्राउंड के अंदर नहीं जाने दी।

30 हजार रुपए की स्मार्ट वॉच भी उतरवाई

टोंक रोड से मैच में एंट्री करने वाले देवर्ष ने बताया कि उन्होंने ई-1 गेट से एंट्री की थी। इस दौरान उनके हाथ में बंधी करीब 30 हजार रुपए की कीमती स्मार्ट वॉच को सुरक्षा का हवाला देकर उतरवा लिया गया। मैच के बाद वापस देने को कहा गया। मैच खत्म हुआ तो देवर्ष गेट पर पहुंचे तो उन्हें न तो कोई बाउंसर मिला, ना ही रखा गया सामान। देवर्ष ने बताया कि ईस्ट स्टेंड-2 में कई मोबाइल फोन चोरी होने की चर्चा है। अमर जवान ज्योति से एंट्री करने वालीं प्रियांशा ने बताया कि उनके पास एपल के ईयर बड्स को सुरक्षा जांच का हवाला देकर उतरवा लिए। मैच खत्म होने के बाद जब वह वापस आई तो उन्हें गेट पर उसे कोई नहीं मिला।

हैड फोन तक ग्राउंड के बाहर रखवा लिए गए
हैड फोन तक ग्राउंड के बाहर रखवा लिए गए

बता दें कि स्टेडियम में आने वाले दर्शकों की जांच के लिए करीब 700 से ज्यादा बाउंसरों को लगा रखा है, जो सुरक्षा जांच के दौरान मनमर्जी करते हैं।

सुरक्षा इनके जिम्मे; भरपूर सिंह रंधावा, राजेश शर्मा, कोच अतुल शर्मा व विजय प्रताप सिंह, जिम ट्रेनर प्रेम प्रताप शर्मा और सुरेश पारीक की जिम्मेदारी स्टेडियम में आने वाले दर्शकों की सुरक्षा की है। क्रीड़ा परिषद की ओर से सामान्य व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था समन्वय खेल प्रबंधक शमीम अहमद, प्रशिक्षक प्रशांत सप्रे, प्रशिक्षक विनोद कुमार, कनिष्ठ सहायक गिरधारी सिंह देख रहे हैं।

क्रीड़ा परिषद के सचिव को ही बाउंसरों ने पीट दिया

सवाई मान सिंह स्टेडियम में मैच के दौरान क्रीड़ा परिषद के सचिव और आईपीएल कमेटी संयोजक सोहनराम चौधरी को ही बाउंसरों ने पीट दिया। बताया जा रहा है कि वो प्रतिबंधित क्षेत्र में जाने की कोशिश कर रहे थे। बाउंसरों ने उन्हें रोका। इस पर सोहनराम ने खुद को क्रीड़ा परिषद का सचिव बताते हुए अंदर जाने की कोशिश की। सचिव के साथ मारपीट होते देख अन्य अधिकारियों ने बीच-बचाव किया। ज्योतिनगर थाने में नामजद शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस ने दो बाउंसरों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया है। मामले में कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि मामले की जांच जारी है। दूसरी ओर स्पोर्ट्स सेक्रेटरी भवानी सिंह देथा ने बताया कि मामले में किसी को भी नहीं बख्शा जाएगा।

Related Articles