[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

भाजपा कार्यालय उद्घाटन में जबरदस्त तू-तू, मैं-मैं:श्रवण चौधरी ने मधुसूदन भिंडा और नंदकिशोर महरिया को इशारों में कहा राहु केतू


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

भाजपा कार्यालय उद्घाटन में जबरदस्त तू-तू, मैं-मैं:श्रवण चौधरी ने मधुसूदन भिंडा और नंदकिशोर महरिया को इशारों में कहा राहु केतू

भाजपा कार्यालय उद्घाटन में जबरदस्त तू-तू, मैं-मैं:श्रवण चौधरी ने मधुसूदन भिंडा और नंदकिशोर महरिया को इशारों में कहा राहु केतू

फतेहपुर : झुंझुनूं विधानसभा के फतेहपुर में गुरुवार रात 9 बजे भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी के कार्यालय उद्घाटन कार्यक्रम में जमकर तू-तू मैं-मैं हो गई। प्रत्याशी शुभकरण चौधरी का कार्यालय पोद्दार सदन (फतेहपुर) में खोला गया। इस दौरान मंच से 2023 के विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी रहे श्रवण चौधरी का दर्द छलक पड़ा। उन्होंने विधानसभा चुनाव में हुई हार का ठीकरा भाजपा के बागी नेताओं पर फोड़ा और मंच से कह दिया कि ये राहू-केतु पार्टी में रहेंगे तो वे पार्टी छोड़ देंगे।

भाजपा पदाधिकारी प्रमोद महरिया को ले जाते भाजपाई - Dainik Bhaskar
भाजपा पदाधिकारी प्रमोद महरिया को ले जाते भाजपाई

श्रवण चौधरी ने ऐसा कहा तो फतेहपुर भाजपा प्रवक्ता कृष्ण कुमार जांदू ने कहा कि श्रवण चौधरी का बयान पार्टी लाइन से बाहर जा रहा है। यह अमर्यादित भाषण है। उन्हें ऐसा नहीं कहना चाहिए। इस पर श्रवण चौधरी के समर्थक पदाधिकारी व कार्यकर्ता जांदू पर भड़क गए। जांदू ने उन्हें गेट-आउट तक कह दिया। इसके बाद पदाधिकारी प्रमोद महरिया आपे से बाहर हो गए और गुस्से में मंच की तरफ बढ़ने लगे। बाकी कार्यकर्ताओं ने उन्हें पकड़ा।

मंच से श्रवण चौधरी संबोधित करते हुए। उन्होंने मधुसूदन भिंडा और नंदकिशोर महरिया को इशारों में राहू केतु कहा।
मंच से श्रवण चौधरी संबोधित करते हुए। उन्होंने मधुसूदन भिंडा और नंदकिशोर महरिया को इशारों में राहू केतु कहा।

श्रवण चौधरी बोले- हर बार हारे

मंच से श्रवण चौधरी ने कहा- हम कमल के फूल की पूजा करते हैं, भाजपा की पूजा करते हैं। मैं साफ बोलता हूं। जिस तरह मैं चार महीने से आपके साथ हूं वैसे ही साढ़े 4 साल तक रहूंगा। फतेहपुर में भाजपा का भविष्य क्या होगा। यहां हम 2003 में हारे, 2008 में हारे, 2013 में ाहरे, 2018 में हारे और 2023 में हारे। हमारा न चेयरमैन है, न प्रधान और न विधायक। सोशल मीडिया पर ये लोग मुझे गालियां देते हैं। मैं क्या गालियां खाने के लिए पैदा हुआ हूं। श्रीकृष्ण ने शिशुपाल की 100 गालियां सही फिर उसका वध कर दिया। लोकसभा चुनाव में अगर भाजपा की जीत हुई तो मेरे सिर से हार का कलंक मिट जाएगा। जिसको भाजपा से प्यार है उसे मेरी बात ठीक लगेगी। बाकी सब सपने होते हैं। अपने तो अपने होते हैं।

मंच से प्रदेश प्रवक्ता कृष्ण कुमार जांदू ने श्रवण चौधरी के बयान को अमर्यादित बताया तो सामने बैठे भाजपा कार्यकर्ता सुशील सोनी ने उन्हें गुस्से में टोका।
मंच से प्रदेश प्रवक्ता कृष्ण कुमार जांदू ने श्रवण चौधरी के बयान को अमर्यादित बताया तो सामने बैठे भाजपा कार्यकर्ता सुशील सोनी ने उन्हें गुस्से में टोका।

श्रवण चौधरी ने भाजपा के बागी नेताओं पर आरोप लगाया कि भाजपा का शोषण कर उसका मिसयूज करने वाले लोगों को खत्म करना है। सिर्फ 51 हजार वोटों से काम नहीं चलेगा, 51 लाख वोटों से पार पड़ेगी। 2003 से लेकर 2023 तक हर बार फतेहपुर के इन राहु केतू (बागी नेता) ने बारी-बारी से भारतीय जनता पार्टी को हराने का कार्य किया है।

चौधरी ने कहा कि फतेहपुर में भाजपा के 3 कार्यालय नहीं खुलेंगे। एक ही कार्यालय खुलेगा। 2028 में पार्टी जिसको भी फूल का निशान (टिकट) देगी मैं उसका सपोर्ट करूंगा। लेकिन कोई बागी अगर खड़ा हुआ तो मैं पार्टी छोड़ दूंगा। उनका इशारा भाजपा के बागी मधुसूदन भिंडा और पूर्व ‌विधायक नंदकिशोर महरिया की ओर था।

जांदू ने मंच संभाला तो हंगामा हुआ

श्रवण चौधरी के बाद भाजपा प्रवक्ता कृष्ण कुमार जांदू ने मंच संभाला तो श्रवण चौधरी के बयान को अमर्यादित बता दिया। इससे श्रवण चौधरी के समर्थक जांदू पर भड़क गए। जांदू ने मंच से कहा कि आपके कहने से मैं यहां नहीं बोल रहा हूं। एक पार्टी प्रवक्ता की हैसियत से बोल रहा हूं। इस दौरान कार्यकर्ताओं में से किसी ने कहा कि आपकी बकवास सुनने यहां नहीं आए हैं। तब जांदू ने गुस्से में गेटआउट कह दिया। तब एक पदाधिकारी प्रमोद महरिया तो इतना उत्तेजित हो गए कि उन्हें संभालना पड़ा। गुस्से में महरिया मंच की ओर बढ़े। इसके बाद नारेबाजी शुरू हो गई।

प्रदेश प्रवक्ता कृष्ण कुमार जांदू ने कहा कि पार्टी में किसको शामिल करना है या नहीं ये पार्टी का काम है।
प्रदेश प्रवक्ता कृष्ण कुमार जांदू ने कहा कि पार्टी में किसको शामिल करना है या नहीं ये पार्टी का काम है।

जांदू बोले- पार्टी से लाइन से बात होगी तो टोकेंगे

इस पर जांदू ने बाद में सफाई दी, कहा- भाजपा में मनमुटाव नहीं है। विधानसभा चुनाव (2023) में पुराने कार्यकर्ता जिन्होंने एक दो बार पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़ा, उन्हें लेकर पार्टी में 4 महीने पहले आए श्रवण चौधरी ने टिप्पणी कर दी थी। संगठन का पदाधिकारी होने के नाते उन्हें टोकना मेरी जिम्मेदारी थी। प्रत्याशी शुभकरण चौधरी की मौजूदगी में श्रवण चौधरी में जोश था।

चौधरी को उन बागी नेताओं की पार्टी में वापसी को लेकर आक्रोश है, जिन्होंने 2023 में बागी होकर चुनाव लड़ा। उन्हें भाजपा में शामिल करना है या नहीं करना है, ये फैसला पार्टी करेगी। यहां से कुछ बागी नेता दो दिन पहले जयपुर गए थे। पार्टी में वापसी का काम अरुण चतुर्वेदी वाली कमेटी देख रही है। जिला स्तर पर ओमेंद्र चारण की कमेटी है। जब ये बागी नेता जयपुर गए तो सीएम चूरू के दौरे पर थे, इसलिए बात नहीं बनी। अब सीएम चित्तौड़ से आएंगे तब इन नेताओं की घर वापसी पर चर्चा कर फैसला लिया जाएगा। मेरी जिम्मेदारी है कि पार्टी लाइन से बाहर कोई बात करे तो मैं उसे टोकूं।

बता दें कि विधानसभा चुनाव में फतेहपुर से भाजपा ने कोचिंग संचालक श्रवण चौधरी को टिकट दिया था। श्रवण ने विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा जॉइन की थी। इसके बाद टिकट की दावेदारी कर रहे नेता बागी हो गए थे और श्रवण के खिलाफ चुनाव लड़ा। नतीजा यह रहा कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी के श्रवण हार गए और कांग्रेस से हाकम अली चुनाव जीत गए। तब से श्रवण चौधरी बागी नेताओं को लेकर तल्ख तेवर दिखाते रहे हैं।

मीटिंग के दौरान भाजपा पदाधिकारी प्रमोद महरिया (सफेद शर्ट में) भड़क गए। उन्हें काबू करना मुश्किल हो गया।
मीटिंग के दौरान भाजपा पदाधिकारी प्रमोद महरिया (सफेद शर्ट में) भड़क गए। उन्हें काबू करना मुश्किल हो गया।

जब ये हंगामा हो रहा था, उस वक्त मंच पर लोकसभा प्रत्याशी शुभकरण चौधरी, फतेहपुर से भाजपा के प्रत्याशी रहे श्रवण चौधरी, भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष रामोतार रुतला, फतेहपुर सरपंच जगदीश प्रसाद शर्मा, भाजपा की पूर्व जिला मंत्री सरोज कडवासरा, भाजपा देहात मंडल अध्यक्ष बजरंग सिंह शेखावत, भाजपा के तहसील प्रवक्ता ओम प्रकाश वर्मा मौजूद थे।

4 दिन पहले भाजपा जॉइन करने जयपुर गए थे बागी नेता, बैरंग लौटे

बता दें कि 4 दिन पहले फतेहपुर से पूर्व विधायक नंदकिशोर महरिया, भाजपा से बगावत कर विधानसभा चुनाव लड़ने वाले राजेंद्र भांभू, फतेहपुर से बीजेपी के बागी रहे मधुसूदन भिंडा, कैलाश मेघवाल, जेजेपी युवा विंग के प्रदेश अध्यक्ष प्रतीक महिरया सहित दर्जनों नेता और समर्थक भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने जयपुर स्थित भाजपा प्रदेश मुख्यालय पहुंचे थे। यहां कई घंटे इंतजार करने के बाद भी जब किसी बड़े नेता से मुलाकात नहीं हुई तो वे लौट गए थे। उस समय पार्टी कार्यालय में प्रदेश चुनाव प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे और अन्य नेता चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक ले रहे थे।

Related Articles