सीकर में निकाली ट्राई साइकिल रैली:दिव्यांगजनों ने लोगों से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की
सीकर में निकाली ट्राई साइकिल रैली:दिव्यांगजनों ने लोगों से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की

सीकर : मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अभियान के तहत सीकर में जागरूकता के लिए दिव्यांगजन ट्राई साइकिल रैली निकाली गई। ट्राई साइकिल रैली को डाक बंगले से सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, स्वास्थ्य विभाग द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद, सीकर नरेंद्र पुरोहित ने बताया कि विशेष योग्यजनों की हौंसला अफजाई करते हुए मतदान दिवस पर मतदान करने का आव्हान किया। साथ ही विशेष योग्यजन को भारत सरकार के निर्वाचन आयोग द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं से अवगत करवाते हुए मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया है।

ट्राई साइकिल रैली डाक बंगला से रवाना होकर बजरंग कांटा होते हुए वापस डाक बंगला पहुंची। वहीं दिव्यांगजनों को सक्षम ऐप के बारे में जानकारी देते हुए निर्भक होकर स्वविवेक से मतदान करने का आव्हान किया गया।