बिजलीकर्मियों की मांगों पर चर्चा कर ज्ञापन दिया
बिजलीकर्मियों की मांगों पर चर्चा कर ज्ञापन दिया

झुंझुनूं : झुंझुनूं अजमेर विद्युत श्रमिक संघ (भारतीय मजदूर संघ) की झुंझुनूं उपखंड शाखा के सदस्यों की सिटी एईएन कार्यालय परिसर करंट वाले बालाजी मंदिर प्रांगण में बैठक हुई। उपशाखा अध्यक्ष राजेंद्र योगी की अध्यक्षता में बिजली कर्मचारियों की मांगों पर चर्चा हुई। बैठक में श्रमिक संघ के जिला महामंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने कहा कि मांगों के समाधान लिए एकजुट होकर प्रयास करने होंगे।
तकनीकी कार्मचारियों को सुरक्षा उपकरण दिलाने, फीडर इंचार्ज को इन्सेंटिव देने, साइकिल भत्ता, कार्यालय निर्माण कर्मचारियों व उपभोक्ता के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, कार्मिकों को शौचालय निर्माण समेत विभिन्न मांगों पर चर्चा की गई। एईएन नेमीचंद झाझड़िया को सौंपा गया।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष द्वारका प्रसाद, सुनील शर्मा, सचिव सोमेश स्वामी, विजयपाल चाहर, अजय जांगिड़, अनिल मीणा, जितेश सैनी, वसीम अली, विशाल करणावत, होशियार सिंह, राजेश सैनी, राकेश चाहर, हसन अली मौजूद थे। झुंझुनूं. विभिन्न मांगों को लेकर एईएन को ज्ञापन देते बिजली कर्मचारी।